Sushant Case Updates: पूछताछ में जया साहा ने रिया को CBD तेल देने की बात से किया इनकार, दिया ये जवाब - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Sushant Case Updates: पूछताछ में जया साहा ने रिया को CBD तेल देने की बात से किया इनकार, दिया ये जवाब

Sushant Case Updates: पूछताछ में जया साहा ने रिया को CBD तेल देने की बात से किया इनकार, दिया ये जवाब

<-- ADVERTISEMENT -->


aya-saha-said-that-she-never-supplied-cbd-oil-to-sushant-singh-rajput-or-rhea-chakraborty
हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने निजी चैनलों पर अपना इंटरव्यू दिया है और इन इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स लेने की बात की पुष्टि भी की है। इसके अलावा रिया की कई चैट शो में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया है कि जब वह सुशांत सिंह के साथ रिलेशनशिप में थी तभी उन्हें शक हो गया था कि सुशांत ड्रग्स लेते हैं। जांच एजेंसी ने रिया डिलीट किए गए मैसेज को रिट्रीव किए जिसे लगा कि वह सुशांत को सीबीडी तेल दे रही थी जिसे देने के लिए उनकी टैलेंट मैनेजर जया साहा ने कहा था।

सीबीआई ने हाल ही में जया साहा से पूछताछ की और उनसे सीबीडी तेल को लेकर कई सवाल किए। इन सवालों का जवाब देते हुए जया ने बताया कि सुशांत सिंह ने कहा था कि वे डिप्रेशन में है और इस वजह से उन्होंने सीबीडी तेल को चाय और कॉफी में लेने की सलाह दी थी। 

सूत्रों के मुताबिक जया ने कहा कि मैं खुद डिप्रेशन की शिकार हो गई थी और इस वक्त मैंने सीबीडी तेल का इस्तेमाल किया था जो बेहद लाभदायक है। इससे मेरा मन शांत हो जाता है और काफी आराम मिला था यहां तक कि एंग्जाइटी डिप्रेशन भी इस वजह से कंट्रोल में आ गए थे। जया के मुताबिक सीवीडी तेल पूरी तरह से ली गई है और इसे खरीदा जा सकता है। 

आखिर क्या हुई थी बात..

aya-saha-said-that-she-never-supplied-cbd-oil-to-sushant-singh-rajput-or-rhea-chakraborty
मैसेज के अनुसार है रिया चक्रवर्ती और जया के बीच 25 नवंबर 2019 को बात हुई थी। इसमें जया नहीं रिया चक्रबर्ती से कहा था कि चाय कॉफी का पानी में 4 बूंदे डालो और इसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको। मैसेज का सामने आते ही कई सवाल उठने लगे। 

क्या वाकई लेते थे सुशांत सिंह drugs

केंद्रीय एजेंसी कुछ लोगों को भी समन भेजने की तैयारी में है। इन लोगों पर ड्रग्स को लेकर रिया के संपर्क में रहने का शक है। दरअसल, ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच कर रही है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया, गौरव आर्या नामक कारोबारी को 31 अगस्त को ईडी के मुंबई दफ्तर में पेश होने को कहा गया है। हालांकि गौरव आर्या के मौजूद नहीं रहने पर उसके घर पर नोटिस चस्पा किया गया है।


<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Death

Sushant Singh Rajput

Post A Comment:

0 comments: