अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का व्हाट्सएप चैट हुआ वायरल, जानिए आखिर क्या बातचीत हुई थी इन दोनों के बीच - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का व्हाट्सएप चैट हुआ वायरल, जानिए आखिर क्या बातचीत हुई थी इन दोनों के बीच

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का व्हाट्सएप चैट हुआ वायरल, जानिए आखिर क्या बातचीत हुई थी इन दोनों के बीच

<-- ADVERTISEMENT -->





बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का नाम सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में पहले दिन से ही शामिल हो रहा है । सुशांत ही नहीं बल्कि हर कोई रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की रिश्ते पर सवाल कर रहा है कि आखिर इन दोनों का रिश्ता है क्या, क्योंकि रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है।



इसी बीच जब सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर केस सीबीआई के हाथों सौंप दिया गया है सबसे या चक्रवर्ती के ऊपर बेहद खतरा मंडरा रहा है। वही रिया चक्रबर्ती आज तक याद आ रही है कि उनका और महेश भट्ट का इस मर्डर से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन अब रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का व्हाट्सएप मैसेज वायरल हो गया है, आइए जानते हैं कि इस व्हाट्सएप मैसेज में क्या-क्या लिखा है ।


इस चैट में रिया ने लिखा था, ‘आयशा (फिल्म जलेबी में निभाए उनके किरदार का नाम) आगे बढ़ गई है सर… भारी दिल और राहत की सांस के साथ। हमारी आखिरी बातचीत जगा देने वाली थी। आप मेरे एंजेल हैं आप तब भी थे और आज भी हैं।’ रिया की इस बात पर महेश भट्ट ने कमेंट करते हुए लिखा था, ‘अब पीछे मुड़कर मत देखना, अब अपने पर कायम रहना। तुम्हारे पिता को मेरा प्यार, अब वो खुश होंगे।’


इस पर रिया ने लिखा था, ‘कुछ हिम्मत मिली है, और आपने फोन पर मेरे पिताजी को लेकर उस दिन जो कहा था, उसने मुझे उनके लिए और मजबूत होने के लिए प्रेरित किया। वह आपको हमेशा इतना खास होने के लिए प्यार और धन्यवाद देते हैं।’ महेश भट्ट का जवाब, ‘तुम मेरी बच्ची हो। मुझे हल्का महसूस हो रहा है।’ इस पर रिया ने लिखा था, ‘आह, मेरे पास शब्द नहीं है। मेरी सबसे अच्छी भावनाएं जो मुझे लगता है कि मैं आपके लिए महसूस करती हूं।’ इस पर महेश भट्ट ने लिखा था, ‘बहादुर होने के लिए शुक्रिया’
आगे रिया ने लिखा था, ‘शुक्र है कि मैं आपसे मिली… आप सही थे… हमारी राहें इस दिन के लिए मिली थी। सिर्फ एक फिल्म के लिए नहीं, लेकिन कुछ अलग है, आपके कहे हरेक शब्द मेरे कानों में गूंजते हैं और मुझे आपकी ओर से मिले निस्वार्थ प्रेम का आभास कराते हैं।’ रिया ने लिखा, ‘मैं आपसे प्यार करती हूं मेरे बेस्ट मैन और आपको गर्व महसूस कराउंगी।’ इस पर महेश भट्ट ने हाथ जोड़कर लिखा था, ‘आपने कराया है। आपने जो किया उसके लिए वाकई बहुत हिम्मत की जरुरत होती है। अब पीछे मुड़कर मत देखना।’


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: