
Tunisha Sharma Death मामले में शीजान खान की पुलिस रिमांड एक दिन बढ़ी

दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान इन दिनों पुलिस हिरासत में हैं जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। इसी बीच पुलिस ने जानकारी दी है कि पूछताछ के दौरान एक बार शीजान बिलकुल टूट चुका है। तुनिषा के बारे में बात करते करते शीजान खुद को संभाल नहीं सके और जोर से रोने लगे। पुलिस के मुताबिक शीजान खान पूछताछ में कई तरह की बातें बता रहे है। जानकारी के मुताबिक शीजान शुरुआत में चुप थे मगर हाल ही में उनका भावनाओं पर काबू करना मुश्किल हो रहा है। कई बार पूछताछ के दौरान वो सवालों के जवाब देने में भी सक्षम नहीं होते है।
पुलिस का कहना है कि शुरुआत में शीजान काफी कम बोल रहा था। मगर उसने पूछताछ में साफ किया है कि दोनों का अलगाव मुख्य तौर पर अगल धर्म के कारण हुआ है। शीजान का कहना था कि दोनों के परिवार इसके लिए आगे राजी नहीं होते इसलिए पहले ही उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया था। वहीं श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के बाद से उन्हें दोनों के अलग धर्म होने की बात अधिक खटकने लगी थी। ऐसे में दोनों के दूर जाने का फैसला हुआ था।
जानकारी के मुताबिक 28 दिसंबर को हुई पूछताछ के दौरान शीजान काफी टूट गए। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने तुनिषा से ब्रेकअप क्यों किया तो शीजान ने धर्म की बात दोहराई। हालांकि इस दर्द को तुनिषा बर्दाश्त नहीं कर सकी और ब्रेकअब के 15 दिन में उसने खुदखुशी कर ली। पुलिस ने तुनिषा की मां की शिकायत के बाद शीजान को गिरफ्तार किया था।
इस कारण हुए थे दूर
शीजान का कहना था कि दोनों के बीच उम्र का फांसला काफी अधिक है। ऐसे में परिवार अधिक उम्र के फासले को नहीं स्वीकारेगा। इस कारण उन्होंने अलगाव का फैसला किया था। पुलिस को ये बयान देने के बाद ही शिजान खुद को संभाल नहीं पाए। उनका भावनाओं पर काबू नहीं रहा और वो रोने लगे।
तुनिषा शर्मा की असामयिक मौत को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है। तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शिजान खान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एक्ट्रेस की मौत का पूरा मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है।
साल के थेBappi Lahri Passes Away: इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर है. जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिरी का मंगलवार देर रात निधन हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक बप्पी लहिरी ने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. बता दें कि एक हफ्ते पहले ही स्वर कोकिला लता मंगेशकर की भी मौत हुई है. बप्पी लहरी कई यादगार गाने दे चुके हैं. बप्पी लहिरी 69 साल के थे. उनकी मौत की खबर मिलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.
रिपोर्ट के मुताबिक, बप्पी लहिरी की मौत OSA (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) की वजह से हुई है. वैसे तो उन्हें हेल्थ से जुड़ीं कई समस्याएं थीं. वह एक महीने से हॉस्पिटल में एडमिट थे. सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई. ऐसे में उनके परिवारवालों ने उन्हें फिर से रात करीब 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया. मंगलवार रात करीब 11ः45 बजे उनका निधन हो गया. बता दें कि OSA में सांस लेने संबंधी बीमारियां होती है और मरीज ठीक से सांस नहीं ले पाता है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की आयु में बुधवार को निधन हो गया। मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज करने वाले पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने इस बात की पुष्टि की है।
महान अभिनेता का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे मुंबई में किया जाएगा। जुहू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार से पहले दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को घर ले जाया जाएगा। उन्हें अस्पताल से सुबह 10-11 बजे के बीच पाली हिल स्थित उनके घर ले जाया जाएगा। अभिनेता पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 30 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ जलील पारकर ने मीडिया को बताया कि, "98 की उम्र में हर इंसान को कुछ न कुछ तकलीफें होती हैं। उनका इलाज हमने सही तरीके से किया है। उम्र का तकाजा था जिसकी वजह से आज सुबह 7: 30 बजे उनका देहांत हो गया। उनको सांस की तकलीफें थीं। हमने बहुत कोशिश की, हम चाहते थे कि उनके 100 साल पूरे हों"।
वहीं दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने कहा कि,"दिलीप साहब सिर्फ एक फिल्म अभिनेता ही नहीं एक महान इंसान थे। उनके जैसा इंसान आना बहुत मुश्किल है। हमने सोचा है कि शाम 5 बजे जूहू कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा"।
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने इसकी जानकारी दी। वह 98 वर्ष के थे। उन्हें मंगलवार को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह आईसीयू में थे। बॉलीवुड में 'ट्रैजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार की मौत की खबर आने के बाद से ही देश में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ' दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई किंवदंती के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों तक दर्शक मंत्रमुग्ध थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'श्री दिलीप कुमार जी एक उत्कृष्ट अभिनेता थे, जिन्हें भारतीय फिल्म जगत में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सभी ने खूब सराहा। गंगा जमुना जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने लाखों सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया। उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं दिलीप कुमार जी से व्यक्तिगत रूप से मिला था जब मैं उन्हें पद्म विभूषण प्रदान करने के लिए मुंबई गया था। महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था। उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।'
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।'
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा 'श्री दिलीप कुमार, हिन्दी सिनेमा के एक गणमान्य व्यक्ति के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। छह दशकों में प्रभावशाली भूमिकाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए, दिलीप कुमार जी भारत के बेहतरीन फिल्म अभिनेताओं में से एक थे। इस प्रतिभा के खोने से सिनेमा की दुनिया को काफी नुकसान हुआ है। उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए प्रार्थना।'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने कहा, 'भारत ने आज अपने महान सपूतों में से एक, एक महान कलाकार और एक असाधारण अभिनेता ~ दिलीप कुमार साहब को खो दिया है। मैं उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं और भारतीय सिनेमा में उनके द्वारा दिए गए अमिट योगदान को याद करता हूं। हार्दिक संवेदना।'
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह (7 जुलाई) निधन हो गया। 98 वर्षीय दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें हाल ही में सांस लेने में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनके निधन की खबर आई। दिलीप कुमार के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर उनके निधन की जानकारी दी गई है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सांस से जुड़ी तकलीफ के चलते हुए थे भर्ती
एएनआई कि रिपोर्ट के मुताबिक, उनका इलाज कर रहे पल्मोनॉजिस्ट डॉक्टर जलील पार्कर ने भी यह खबर दी। दिलीप कुमार हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती थे। दिलीप कुमार की सेहत बिगड़ने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपडेट दे रही थीं। दिलीप कुमार को बीती 6 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। रिपोर्ट्स थीं कि उनके लंग्स में फ्लूइड इकट्ठा था जिसके ट्रीटमेंट के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद 29 जून को कुछ दिक्कत महसूस होने पर उन्हें फिर से हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाना पड़ा। उनके ट्विटर अकाउंट पर हेल्थ अपडेट दिया गया था जिसमें हालत में सुधार बताया गया था। वहीं सायरा बानो ने भी मीडिया से कहा था कि उन्हें जल्द घर ले जाएंगी। लेकिन इस बार फैंस और करीबियों की लाख दुआओं के बाद भी दिलीप साहब इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए।
बीते साल खो दिए भाई
बता दें कि बीते साल दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों 88 वर्षीय असलम खान और 90 वर्षीय एहसान खान को कोरोना के कारण खो दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई थी। सायरा बानो ने बताया था कि भाइयों के मौत की खबर उन्हें लंबे वक्त तक नहीं दी गई थी।
आसिफ बसरा (Asif Basra) अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' और राहुल ढोलकिया की फिल्म 'परजानिया' में नजर आ चुके थे. इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग के लिए जमकर तारीफ भी हुई थी. आसिफ बसरा ने 'लम्हा' में फिल्म में भी अहम किरदार निभाया था, इसके अलावा वह 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में भी काम कर चुके थे. 53 वर्षीय आसिफ बसरा सुपरहिट वेब सीरीज 'पाताल लोक' और 'हॉस्टेजेस' में भी काम कर चुके थे.Film actor Asif Basra was found hanging in a private complex in Dharamshala. Forensic team is at the spot and police is investigating the matter: SSP Kangra Vimukt Ranjan. #HimachalPradesh (Picture credit: Asif Basra's website) pic.twitter.com/nxpWNLi8VU
— ANI (@ANI) November 12, 2020
You are worried about how you will be paying 17,000 in EMI, please tell me how are you paying the most expensive lawyer of India you have hired?? #RheaTheLiar pic.twitter.com/ulGTWjnW5I— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 28, 2020