ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस पैदा हुई थी मुस्लिम, बाद में हिंदू नाम रख कर हासिल की शोहरत - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस पैदा हुई थी मुस्लिम, बाद में हिंदू नाम रख कर हासिल की शोहरत

ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस पैदा हुई थी मुस्लिम, बाद में हिंदू नाम रख कर हासिल की शोहरत

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड के कई स्टार्स ने फिल्मों में शानदार अभिनय करके लोगों का दिल जीता और अपनी अलग पहचान बनाई। बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण से लेकर कई ऐसी एक्ट्रेस है जिनके लाखों चाहने वाले हैं। बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए अपना नाम ही बदल दिया। आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में

madhubala- backtobollywood

1. मधुबाला 

बॉलीवुड की एक्ट्रेस मधुबाला का असली नाम मुमताज बेगम था। लेकिन इन्होंने सफलता हासिल करने के लिए अपना नाम मुमताज बेगम से मधुबाला रख लिया। 1947 में मधुबाला की फिल्म नीलकमल रिलीज हुई, जिससे इनको लोकप्रियता मिली।

reena roy- backtobollywood

2. रीना रॉय 

रीना राय को बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र की हीरोइन कहा जाता था। रीना रॉय का नाम पहले रीना रॉय था। लेकिन उन्होंने अपना नाम रीना रॉय रख लिया। साल 1972 में रीना रॉय की पहली फिल्म जरूरत रिलीज हुई, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया ।

tabu- backtobollywood

3. तब्बू 

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ। तब्बू का असली नाम तब्बसुम फातिमा हाशमी है। साल 1985 में तब्बू की पहली फिल्म हम नौजवान रिलीज हुई, जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी।

alia bhatt- backtobollywood

4. आलिया भट्ट 

बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट का राज बहुत ही कम लोग जानते हैं। आलिया भट्ट हिंदू नहीं है बल्कि वे मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है। आलिया भट्ट के दादाजी ने उनका नाम शिरीन मोहम्मद अली रखा था। लेकिन उन्होंने अपना नाम बदल लिया।

manyata dutt- backtobollywood

5.  मान्यता दत्त 

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त भी मुस्लिम धर्म की है। मान्यता का असली नाम दिलनवाज़ शेख है। मान्यता संजय की तीसरी पत्नी है। मान्यता फिल्म गंगाजल में आइटम सॉन्ग कर चुकी है, जिससे उनको लोकप्रियता मिली।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: