80 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री रंजीता कौर को तो आप सब जानते ही होंगे। रंजीता कौर का आज जन्मदिन है। 80 के दशक में उन्होंने खूब कामयाबी हासिल की। उन्होंने ऋषि कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम भी किया। लेकिन मिथुन के साथ अफेयर की खबरों और बढ़ती शोहरत को रंजीता संभाल नहीं पाई और उनका करियर बर्बाद हो गया।
रंजीता कौर ने लैला मजनू, अंखियों के झरोखों से जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। देखते ही देखते रंजीता सबकी पसंद बन गईं। हर निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था। लेकिन कुछ समय बाद ही उनका करियर डूबने लगा। रंजीता ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ सुरक्षा, तराना जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन वह बढ़ती शोहरत को संभाल नहीं सकी और धीरे-धीरे उनका करियर भी गिरने लगा।
ऐसा कहा जाता है कि रंजीता कौर ने एक के बाद एक कई बेकार फिल्में साइन की जिनके फ्लॉप होने की वजह से उनका मिजाज बदल गया और वह चिड़चिड़ी हो गईं। उस समय रंजीता कौर फिल्मों में बोल्ड सीन देने से साफ इनकार कर देती थी, जिस वजह से उनको अन्य अभिनेत्रियों की अपेक्षा कामयाबी नहीं मिल पा रही थी।
जब रंजीता ने देखा कि उनको फिल्मों में अब कामयाबी नहीं मिल रही है तो उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाना बेहतर समझा और 90 के दशक में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। इसके 15 साल बाद 2005 में रंजीता ने फिल्म अनजाने से बड़े पर्दे पर वापसी की, लेकिन दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला सकी। रंजीता इसके बाद उस समय सुर्खियों में आई, जब उन्होंने अपनी पति राज मसंद के ऊपर मारपीट और चौथे फ्लोर से धक्का देने का इल्जाम लगाया था।
दोस्तों आपको रंजीता कौर की कौन सी फिल्म पसंद थी, कमेंट करके जरूर बताएं।
Post A Comment:
0 comments: