सुपरहिट फिल्म तनु वेड्स मनु में काम कर चुके अभिनेता दीपक डोबरियाल ने कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में भी अपने स्टाफ को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है. उनका कहना है कि वह हर हाल में अपने स्टाफ को सैलरी देंगे, भले ही उन्हें लोन क्यों ना लेना पड़े.
दीपक डोबरियाल हाल ही में फिल्म इंग्लिश मीडियम में भी नजर आए थे. दीपक डोबरियाल ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा- मैं सोचता हूं कि जिस तरह के हालात हैं उनमें जब हम जैसे लोग इतने परेशान हैं तो फिर गरीब आखिर कैसे इन हालातों से जूझ रहा होगा.
6-7 लोग ऐसे हैं जो मेरे लिए कई काम करते हैं. इसीलिए मैंने अपने स्टाफ के लोगों से वादा किया है कि मैं उन्हें सैलरी देता रहूंगा. भले ही मुझे इसके लिए कर्ज लेना पड़े. दीपक डोबरियाल ने कहा कि मैं भले ही साल में एक फिल्म करता हूं. लेकिन मेरी इतनी हैसियत है कि मैं उनका वेतन चुका सकूं.
मेरे पास यही एक तरीका है जिसके जरिए मैं उनकी मदद कर सकता हूं. मैं यह काम जरूर करूंगा. बता दें कि दीपक डोबरियाल उत्तराखंड के अल्मोड़ा में फंसे हुए हैं. जबकि उनका परिवार मुंबई में रह रहा है.
Post A Comment:
0 comments: