कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल रंगोली चंदेल ने मुरादाबाद में पत्थरबाजी की घटना पर कमेंट किया था जिस वजह से उनका अकाउंट सस्पेंड किया गया है. रंगोली चंदेल बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती है. कुछ दिन पहले रंगोली ने यह भी बताया था कि उन्हें ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी दी गई थी.
अब रंगोली चंदेल ने पलटवार भी किया है. रंगोली ने कहा- यह पूरी तरह से पक्षपाती फैसला है. यह अमेरिकन प्लेटफार्म है और सभी जानते हैं कि यह किस तरह से पक्षपात करते हैं. यह भारत विरोधी है. आप हिंदू देवी-देवता और पीएम या गृहमंत्री को आतंकी कहकर मजा उड़ा सकते हैं. लेकिन डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर पथराव के विरुद्ध कुछ नहीं लिख सकते. ऐसा करने पर आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाता है.
रंगोली ने आगे लिखा कि मैं ट्विटर से कोई आग्रह नहीं करूंगी कि वह मेरा अकाउंट चालू कर दे. मैं अपनी बहन की प्रवक्ता हूं. मेरी बहन स्टार है. मेरे पास उसके फैंस तक पहुंचने के लिए कई विकल्प है. एक प्लेटफार्म छोड़ दे तो कोई फर्क नहीं पड़ता.
रंगोली चंदेल का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद संजय खान की बेटी और ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली ने ट्वीट किया- इस अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए थैंकयू ट्विटर इंडिया. मैंने उन्हें इसलिए रिपोर्ट किया क्योंकि उन्होंने एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया और उन्हें गोली मारने के लिए कहा.
Post A Comment:
0 comments: