कोरोना वायरस के विरुद्ध देश जंग लड़ रहा है. इस जंग में बॉलीवुड सितारे अपना पूरा योगदान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिल्मी सितारों की तरफ से पीएम रिलीफ फंड में लाखों-करोड़ों रुपए की सहायता मिली है. इस वजह से पीएम मोदी ने कलाकारों की सराहना की.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर स्टार्स को टैग करते हुए उनका धन्यवाद किया. पीएम मोदी ने लिखा- भारतीय सितारे देश के लोगों की सेहत में अहम योगदान दे रहे हैं. जागरूकता से लेकर पीएम रिलीफ फंड में सहयोग करने तक, यह तारे बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. धन्यवाद नाना पाटेकर, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और शिल्पा शेट्टी.
इसके अलावा पीएम मोदी ने यह भी लिखा- सभी क्षेत्र के लोगों ने आगे आकर पीएम केयर फंड में अपना योगदान दिया है. उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई कोरोना की जंग में दान कर दी है. मैं बादशाह, गुरु रंधावा और रणवीर शौरी का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जो मदद के लिए आगे आए हैं.
बता दें कि कपिल शर्मा, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, वरुण धवन, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, सारा अली खान, लता मंगेशकर, कैटरीना कैफ जैसे सितारे सहायता राशि दे चुके हैं, जिन्होंने अपना योगदान दिया है. वहीं सलमान खान 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं. जबकि कुछ सितारों ने गुप्त दान किया है.
Post A Comment:
0 comments: