नए साल में OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों और वेब सीरीज का मचेगा धमाल, यहां देखें लिस्ट - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

नए साल में OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों और वेब सीरीज का मचेगा धमाल, यहां देखें लिस्ट


<-- ADVERTISEMENT -->

जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तब से ओटीटी लोगों के लिए एक मनोरंजन का जरिया बन गया है। साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के कारण ओटीटी में एक से एक नई फिल्में रिलीज हुई। लॉकडाउन के बाद से लोगों ने अब थिएटर में जाना कम कर दिया है और ओटीटी में ही फिल्म और वेब सीरीज देखना शुरू कर दिया है। अब नए साल में भी ओटीटी पर कई वेब सीरीज और धमाकेदार फिल्में रिलीज होनी वाली है। आइये साल 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट पर डालते है नजर।

इसे भी पढ़ें: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने परिवार संग मनाया नए साल का जश्न, देखें वायरल तस्वीरें

 नए साल में नेटफिल्क्स पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट:
फाइडिंग अनामिका, हीरामंडी, मिसमैच्ड, माई, ये काली-काली आंखे, सोशल करेंसी, आईआरएल, इन रियल लव, फैबुलस, लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 2, इंडियन प्रिडेटर, चूना, बाहुबली, बिफओर द बिगनिंग, मासबा-मसाबा 2, जामताड़ा 2, खूफिया फिल्म, मोनिका ओ माय डार्लिंग, काला, प्लान ए प्लान बी।
 
नए साल में अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली वेब सीरिज और फिल्म: 
गहराइयां फिल्म, पंचायत 2, मेड इन हेवन 2, ब्रीद सीजन 3, फैमिली मैन 3।
 
नए साल में हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फिल्में
अजय देवगन की रूद्र द एज ऑफ डार्कनस, क्रिमिनल जस्टिस 3।
 
एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी पर रिलीज होने वाली फिल्में
हैशटैगवार्स, द वर्डिक्ट सीजन 2, मेंटलहुड 2, अपहरण 2 और द टेस्ट केस 2।
 
वुट पर रिलीज होने वाली फिल्में
हंबल पॉलिटिशन नोगराज, असुर 2, सनराइज सनसेट, क्रैकडाउन 2।
 
जी 5 पर रिलीड होने वाली फिल्में
कौन बनेगी शिखरवती, अभय 3, रंगबाज 3 
 


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: