शादी के 7 साल तक पिता नहीं बन पाए थे मुकेश अंबानी, फिर ये तकनीक काम आईं - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

शादी के 7 साल तक पिता नहीं बन पाए थे मुकेश अंबानी, फिर ये तकनीक काम आईं

शादी के 7 साल तक पिता नहीं बन पाए थे मुकेश अंबानी, फिर ये तकनीक काम आईं

<-- ADVERTISEMENT -->


mukesh ambani and neeta ambani
मुकेश अंबानी & नीता अंबानी (Picture Courtesy : इंडिया की बात बेबाक)
साल 2018 की सबसे महंगी शादियों में एक शादी मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी की शादी भी थी। उनकी शादी की चर्चा देश नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब रही। आज हम आपको अंबानी परिवार की निजी जिदंगी से जुड़े कुछ सीक्रेट्स बताने जा रहे हैं।

mukesh ambani and neeta ambani
मुकेश अंबानी & नीता अंबानी (Picture Courtesy : Livemint)
एक इंटरव्यू में ईशा अंबानी ने कुछ ऐसे राज खोले जिनके बारे में शायद कोई जानता हो। उन्होंने बताया की आईवीएफ(IVF) के जरिए उनका और आकाश अंबानी का जन्म हुआ है। ईशा अंबानी और आकाश अंबानी जुड़वा हैं। दोनों का इन विटरो फर्टिलाइजेशन यानी (आईवीएफ) तकनीक से हुआ है। ईशा अंबानी से जब ये पूछा गया कि आप विदाई के समय क्यों रो रही थी तो ईशा कहती हैं की आसपास खड़े सभी लोगों को रोता हुआ देखकर मैं भी रोने लगी थी।
mukesh ambani and neeta mabani
मुकेश अंबानी, पीएम मोदी & नीता अंबानी (Picture Courtesy : Livemint)
ईशा कहती है कि उन्होंने अपने पापा को कड़ी मेहनत कर अपने सपने को पूरा करते और रिलायंस कंपनी को उस मुकाम पर ले जाते देखा है, जहां आज वह है।' धन्यवाद।


<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: