बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित थी. जब इस खबर के बारे में लोगों को पता चला तो हड़कंप मच गया. लोगों ने कनिका कपूर को ट्रोल भी किया. कनिका कपूर को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चला. कनिका कपूर की चार रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. कनिका कपूर के लिए अच्छी खबर आई है.
कनिका कपूर की पांचवी रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिस वजह से उनके फैंस काफी खुश है और डॉक्टरों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. बता दें कि कनिका कपूर का शुक्रवार को टेस्ट किया गया और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. अब कनिका कपूर की 48 घंटे बाद दोबारा से जांच होगी और अगर उनकी यह रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.
कनिका कपूर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अगले 24 घंटे तक क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. कनिका कपूर अपनी आखिरी जांच के लिए बहुत उत्साहित है और वह काफी खुश महसूस कर रही है. कनिका कपूर शुरुआत में अस्पताल के कर्मचारियों के ऊपर सही तरह से उनका ध्यान न रखने के आरोप लगाए थे.
लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया. कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से भारत लौटी थी. इसके बाद उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में रहना चाहिए था. लेकिन वह लखनऊ में कई हाईप्रोफाइल पार्टियों में गई, जिस वजह से लोगों ने उनकी काफी आलोचना की थी. उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Post A Comment:
0 comments: