बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वह अक्सर अपने फैंस के लिए वीडियोस और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. हाल ही में सलमान का एक वीडियो सामने आया जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान अनोखा नाश्ता करते हुए दिख रहे हैं.
यह वीडियो सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो में सलमान अपने घोड़े को हरी पत्तियां खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन बाद में वह खुद भी हरी पत्तियां खाने लग जाते हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ब्रेकफास्ट विद माय लव.
बता दें कि इन दिनों सलमान अपने पनवेल वाले फार्महाउस में फंसे हुए हैं. सलमान ने कुछ समय पहले भी वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि निर्वान ने तीन हफ्तों से अपने पिता को नहीं देखा है. वह फैमिली के साथ समय बिताने के लिए वहां गए थे. लेकिन वहीं फंस गए.
सलमान ने कुछ समय पहले दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. एक तस्वीर किसी मस्जिद के बाहर की थी, जबकि दूसरी कब्रिस्तान के बाहर की. हालांकि इन दोनों ही तस्वीरों में कोई नजर नहीं आ रहा था. इन तस्वीरों के जरिए सलमान ने यह बताने की कोशिश की कि शब-ए-बारात पर लोगों ने किस तरह लॉकडाउन का पालन किया और वह घर से बाहर नहीं निकले.
Post A Comment:
0 comments: