बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स फिल्मों में काम कर रहे हैं. 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर भी काफी बड़ी हो गई है. समायरा कपूर फिल्मों में डेब्यू करेंगी या नहीं, इस सवाल का को जब करिश्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा- आपको यह किसने बताया. यह सच नहीं है.
मेरी बेटी भले ही फिल्मों से जुड़ी हर चीज पसंद करती है. लेकिन इस समय वो पर्दे के पीछे है. समायरा और उनका ग्रुप एक एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. वह पूरा ग्रुप सीख रहा है. इस समय किसी तरह की कोई योजना नहीं है. समायरा अभी बहुत छोटी है. वह स्कूल में है.
करिश्मा क्या समायरा को अपनी तरह एक्ट्रेस बनाना चाहती है. तो करिश्मा ने कहा- यह सब उसके ऊपर है. मैं उसे बिल्कुल भी फोर्स नहीं करूंगी. वह जो करना चाहेगी, मैं उसके साथ हमेशा खड़ी रहूंगी. मैं उसके हर फैसले का सम्मान करूंगी.
बता दें कि समायरा अभी केवल 15 साल की है. समायरा अपनी मम्मी के साथ रहती है. करिश्मा और उनके पति संजय का कई साल पहले ही तलाक हो चुका है. समायरा अपने पापा के बहुत करीब है. वह अपने पापा से मिलने जाती रहती हैं.
Post A Comment:
0 comments: