बॉलीवुड में कोरोना का दूसरा केस, शाहरुख के करीबी की दो बेटियां हुई पॉजिटिव, घरवाले भी खतरे में - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

बॉलीवुड में कोरोना का दूसरा केस, शाहरुख के करीबी की दो बेटियां हुई पॉजिटिव, घरवाले भी खतरे में

बॉलीवुड में कोरोना का दूसरा केस, शाहरुख के करीबी की दो बेटियां हुई पॉजिटिव, घरवाले भी खतरे में

<-- ADVERTISEMENT -->


शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी और जोया मोरानी कोरोना पॉजिटिव है. दोनों को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. बता दे की शजा और जोया अपने परिवार के साथ अपने घर में रह रही थी. पहले शजा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद पता चला कि जोया भी पॉजिटिव है.

शाहरुख

यह पूरे परिवार के लिए खतरे की घंटी है. मोरानी परिवार मुंबई के जुहू इलाके में रहता है जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का घर है. ऐसे में सभी लोग काफी चिंतित हैं. पूरी बिल्डिंग को लॉकडाउन कर दिया गया है.

 शजा

शजा के परिवार में 9 सदस्य रहते हैं जिनका टेस्ट करवाया गया है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि शजा के पिता का कहना है कि शजा ना तो विदेश गई थी और ना ही विदेश से लौटे किसी इंसान के संपर्क में आईं हैं.

 शजा मोरानी

ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर शजा मोरानी को कोरोना का संक्रमण कां से मिला है. शजा मोरानी के पिता करीम मोरानी का शाहरुख खान के साथ काफी अच्छा रिश्ता है. दोनों कई फिल्मों में एक साथ काम भी कर चुके हैं.


<-- ADVERTISEMENT -->

Corona Virus

Offbeat

Shahrukh Khan

Post A Comment:

0 comments: