देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन है. इसी बीच जावेद अख्तर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया और मस्जिद बंद करने के लिए फतवे का समर्थन किया, जिस वजह से वह लोगों के निशाने पर आ गए. जावेद अख्तर की लोगों ने क्लास लगा दी.
जावेद अख्तर ने ट्वीट में लिखा- अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ताहिर महमूद ने दारुल उलूम देवबंद से फतवा जारी कर कोरोना वायरस की वजह से सभी मस्जिदों को बंद करने का आदेश दिया है. मैं उनकी मांग का पूरा सपोर्ट करता हूं. अगर काबा और मदीना की मस्जिदें बंद हो सकती है तो भारतीय मस्जिद क्यों नहीं.
जावेद अख्तर का यह ट्वीट देख लोग भड़क उठे और उन्होंने जावेद अख्तर को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा कि भारत की सभी मस्जिदों को बंद करने के लिए हमें फतवे की जरूरत पड़ती है और सरकार का आदेश पर्याप्त नहीं है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा- क्या हम मध्यकाल में जी रहे हैं. क्या आप सिर्फ देश के कानून का पालन नहीं कर सकते. वही एक और यूजर ने लिखा- साब जी भारतीय नागरिक सरकारी आदेशों का पालन करते हैं. यह किस रेगिस्तान के 1400 साल पुराने पत्थर फतवे तक पहुंच गए. एक और फतवा कोरोना के लिए ही निकाल .दो पांच की जगह 10 नमाज अदा कर दो. शायद वायरस मान जाए.
Post A Comment:
0 comments: