
इस समय दुनियाभर में कोरोना-वायरस का साया है। हर कोई इस समय कोरोना-वायरस से परेशान है। भारत देश में भी कोरोना-वायरस का कहर जारी है और लगातार कोरोना-पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है।
भारत देश में इस समय सबसे ज्यादा कोरोना-वायरस के मामले महाराष्ट्र में है। वैसे आपको पता है कि मुंबई एक महानगर है और यह महाराष्ट्र में है। ऐसे में यहाँ ज्यादा लोगों हर हिस्से से है शायद इस कारण यहाँ मामले थोड़े ज्यादा है।

लेकिन हर कोई कोरोना को हराने के लिए लड़ रहा है। सरकार ने लोगों को घर में रहने को कहा है और देश में इस समय लॉक डाउन है।

कई लोग घर से ही रहकर अपना पूरा सपोर्ट दे रहे है। 9 अप्रैल गुरूवार को बॉलीवुड से जुड़े कई सितारों ने 'दिल से थैंक यू' लिखकर अपने सोशल-मीडिया पर पोस्ट किया। लेकिन क्या आपको पता है इसके पीछे क्या बात है।
आपको बता दें लोग दिल से थैंक यू लिखकर उन लोगों का शुक्रिया अदा कर रहे है, जो हम सभी की रक्षा के लिए लगातार बाहर रहकर काम कर रहे है। इस समय सोशल मीडिया पर '#दिल से थैंक यू' खूब ट्रेंड कर रहा है। लोग पुलिस, प्रशासन, डॉक्टर, डिलीवरी वाले जैसे लोगों को दिल से थैंक यू कह रहे है।
Post A Comment:
0 comments: