इन दिनों कोरोना वायरस के चलते जो लॉक डाउन लगा हुआ है उसी वजह से बॉलीवुड सितारे घर मे रहकर सरकार के नियमों का पालन कर रहें है। फिल्मों की शूटिंग भी रुकने के कारण सभी सितारे काम से फ्री है और घर मे क्वारंटाइन है। बात करें एस ऐसे एक्टर की जो 1 ही फिल्म मे 2 नई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस कर चुका है।

उस एक्टर का नाम टाइगर श्रॉफ है जो बॉलीवुड के हैंडसम और डैशिंग एक्टर है। टाइगर ने बॉलीवुड मे अपनी छवि एक एक्शन अभिनेता के रूप मे बनाई है। क्योंकि टाइगर फिल्मों मे दमदार एक्शन करते है और वह काफी परफेक्ट लगते है। बता दे की टाइगर पिछले वर्ष रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' मे नजर आएं थें।

इस फिल्म मे टाइगर के अपोजिट 2 नई हीरोइन ने बॉलीवुड मे डेब्यू किया था जिनका नाम अनन्या पांडे और तारा सुतारिया है। टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म मे दोनों नई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया था जिसके बाद वह काफी चर्चा मे आ गए थें। तारा और अनन्या उम्र मे टाइगर से काफी छोटी है।

टाइगर श्रॉफ की पिछली रिलीज हुई फिल्म 'बागी 3' थी जो दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म मे टाइगर के जबरदस्त एक्शन देखने को मिलें थें। खैर अभी तो टाइगर भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी चाहने वालों के साथ जुड़े हुए है।
Post A Comment:
0 comments: