90 के दशक में दूरदर्शन पर कई कलाकार थे, जो घर-घर में मशहूर थे. इन कलाकारों ने अपने दमदार किरदारों से लोगों के दिलों में जगह बनाई और लोगों के दिलों पर राज किया. आज हम आपको 90 के दशक की कुछ मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
शिखा स्वरूप-चंद्रकांता
टीवी पर सीरियल चंद्रकांता प्रसारित होता था जिसमें शिखा स्वरूप ने चंद्रकांता की भूमिका निभाई थी. शिखा ने आखिरी बार सीरियल रामायण में कैकई का किरदार निभाया था.
श्वेता कावत्रा- कहानी घर घर की
यह सीरियल तो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया था जिसमें श्वेता ने पल्लवी का किरदार निभाया था. अब श्वेता कहां रहती है और क्या करती हैं किसी को कोई जानकारी नहीं है.
मंदिरा बेदीज- शांति
सीरियल शांति में मंदिरा बेदी ने बहुत ही बेहतरीन किरदार निभाया था. उनको लोग बहुत पसंद करते थे. कुछ लोगों ने तो अपनी बेटियों का नाम भी शांति ही रख दिया था. मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं.
रेणुका शहाणे
रेणुका शहाणे ने सीरियल सुरभि से अपनी पहचान बनाई. इस शो को रेणुका होस्ट करती थी. लोग उन दिनों रेणुका के दीवाने हुआ करते थे. रेणुका फिल्मों में काम करती हैं और वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
Post A Comment:
0 comments: