बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रहती है. हाल ही में शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें उनका बेटा उनके पैर दबाते हुए नजर आ रहा है. शिल्पा ने इस वीडियो में यह भी बताया कि उनके बेटे वियान को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि उनकी रिकॉर्डिंग हो रही है.
इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी टी शर्ट और ब्लैक पेंट पहने हुए बिस्तर पर लेटी हुई दिख रही हैं. वियान अपनी मां के पैर दबाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा- इस वीडियो को देखकर मुझे एहसास हुआ कि बच्चों का होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है.
इसके साथ ही बच्चों के साथ तमाम विषयों पर बातें करना भी बहुत जरूरी है, जो आपके काफी अच्छे दोस्त बन सकते हैं. मैं आज एक ऐसे बच्चे के लिए आभारी हूं जो हर किसी की इज्जत करता है. वह इतनी कम उम्र में इतना ज्यादा समझदार है. मैं उसके साथ सभी शरारतों का आनंद लेती हूं और उसकी बातें हम सब को बहुत खुश कर देती है.
शिल्पा ने आगे लिखा- इस मुश्किल खड़ी मैं सभी माता-पिता और उनके बच्चों के लिए दुआ मांगती हूं. इस मुश्किल घड़ी में सभी माता-पिता और बच्चों के लिए दुआ मांगती हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि सब सुरक्षित रहेंगे और इस स्थिति से मजबूत बनकर बाहर निकलेंगे.
Post A Comment:
0 comments: