टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी आज 14 अप्रैल को अपना 39 वां जन्मदिन मना रही है. अनीता हसनंदानी काफी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. अनीता की फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है. वह कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी है. हालांकि इससे पहले उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया था.
अनीता के लुक में पिछले कुछ सालों में बहुत बदलाव आया है. अनीता ने सबसे पहले टीवी सीरियल कभी सौतन कभी सहेली में काम किया था. इसके बाद वह कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी नजर आई. अनीता ने 2003 में फिल्मों में काम करना शुरू किया.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कुछ तो है से की थी. इसके बाद अनीता कोई आप सा और कृष्णा कॉटेज जैसी फिल्मों में भी नजर आई. अनीता को काव्यांजलि से सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली. अनीता ने इसमें अंजली नंदा का किरदार निभाया था.
इसके बाद अनीता ने कई टीवी सीरियलों में काम किया. वह 2013 से सीरियल यह है मोहब्बतें में लगातार नजर आई. हालांकि उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था. फिलहाल अनीता हसनंदानी टीवी सीरियल नागिन के चौथे सीजन में नजर आ रही है.
Post A Comment:
0 comments: