बॉलीवुड इंडस्ट्री और पॉलिटिक्स में आप सभी ने ऐसे कई लोगों के नाम सुने होंगे जो बीते जमाने के राज परिवार और उनके घरानों से तालुक रखते होंगे। बॉलीवुड में सैफ अली खान इसके उदहारण हैं इसलिए उन्हें नवाब के नाम से भी जाना जाता है। सैफ अली खान के दादा एक नवाब हुआ करते थे और उनके तालुक राजा महराजाओं के परिवार से थे। भारत की आजादी के बाद ही यहां राजा महराजाओं का शासन खत्म हो गया और फिर वो भी एक आम नागरिक हो गए। लेकिन आज मैं आप सभी को एक ऐसी टेलीविजन अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहा हूं जो असल जिंदगी में अब भी राजकुमारियों वाली जिंदगी जी रही है।
Twimg
जिस टेलीविजन एक्ट्रेस की बात हम कर रहे हैं वो खूबसूरत अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी हैं, जो अपनी रहिसो वाली जिंदगी जीने को लेकर मशहूर हैं। दिगांगना अपने परिवार की इकलौती बेटी हैं। ऐसा कहा जाता है कि बहुत मन्नतों के बाद इनका जन्म हुआ था, जिस वजह से ये अपने घर की बेहद लाडली हैं। उनके ठाठ-बाठ देखकर आप भी दंग ना रह जाएं तो कहना।
Ytimg
एक अमीर खानदान से तालुक रखने वाली दिगांगना सूर्यवंशी को 10 साल की उम्र में उनके पिता ने सोने की घड़ी उनके जन्मदिन पर गिफ्ट की थी। इस घड़ी के लिए दिगांगना ने ही जिद की थी जिसे उनके पिता ने पूरी की थी। इस घड़ी को दिगांगना आज तक संभाल कर रखी हुई हैं। आज भी इस अभिनेत्री का जन्मदिन उनके घर वाले बड़ी खुशी से मनाते हैं।
Ytimg
जन्मदिन पर इन्हें पानी और दूध से नहाया जाता है। उस दिन मानिए वो किसी राजकुमारियों जैसी जिंदगी जीती है। इसके अलावा इनके पास गहने जेवरों की भरमार है, यहां तक कि वो चप्पल भी चांदी कि पहना करती है। सुनने में तो ये सब बोहोत अजीब लगता है पर दिगांगना को उनके परिवार वाले राजकुमारियों वाली फील देने के लिए आज भी ये सब करते हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: