कई दिनों से बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन मीडिया में छाई हुई। कभी अपने पिता के साथ की गई एड सूट के कारण तो कभी अपनी बेटी के साथ कराई फोटोशूट के कारण। लेकिन, आज श्वेता बच्चन अपनी काम और मेहनत के वजह से मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल अमिताभ बच्चन की बेटी ने अब फैशन कि दुनिया में कदम रखी है। अपने फ्रेंड के साथ मिलकर श्वेता ने एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया है।
Third party image reference
इस ब्रांड का नाम MXS है जिसे उन्होंने डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर बनता है। ब्रांड के प्रोमोशन के लिए श्वेता बच्चन ने अपनी बेटी नव्या नवेली कि फोटोशूट भी करवाई है जिसमें नव्या बला की खूबसूरत लगती है। आज मुंबई में इस ब्रांड की पहली स्टोर लॉन्च इवेंट राखी गई थी। जिसमें बच्चन और अंबानी परिवार समेत बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार और स्टार किड्स ने अपनी फैशन सेंस का जलवा दिखाया है।
Third party image reference
शाहरुख खान की बेटी और पत्नी समेत नीता अंबानी और इशा अंबानी जैसे बड़े लोग इस इवेंट का हिस्सा बने। सुहाना खान, अनन्या पांडेय और शनाया कपूर ने जहां मिनी स्कर्ट में कहर बरपाया तो वहीं नव्या नवेली नंदा वन पीस पहने दिखीं। श्वेता बच्चन की ये स्टोर लॉन्च इवेंट खचाखच सेलेब्रिटियों से भर गई और वहां सिर्फ और सिर्फ चारो और फैशन ही दिखा।
Third party image reference
इस इवेंट में सबसे खुबसुरत अनन्या पांडेय लग रही थी और उनकी फैशन सेंस की सभी ने तारीफ की। आपको बता दें कि श्वेता बच्चन के इस ब्रांड की वेब साइट पर मॉडल के रूप में आपको सिर्फ उनकी बेटी नव्या नवेली ही दिखेंगी। अमिताभ बच्चन अपनी बेटी की इस सफलता को देख फूल नहीं समा रहे हैं और बस उनकी तारीफ ही किए जा रहे हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: