Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

शाहरुख खान की बेटी सुहाना बनीं किसान, 12 करोड़ में खरीदी खेती की जमीन

शाहरुख खान की बेटी सुहाना बनीं किसान, 12 करोड़ में खरीदी खेती की जमीन

<-- ADVERTISEMENT -->




शाहरुख खान की बेटी सुहाना बनीं किसान, 12 करोड़ में खरीदी खेती की जमीन

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने खेती की जमीन खरीद ली है। यह जमीन कुल डेढ़ एकड़ की है जिसपे 2218 स्वायर फिट पर काम हो चुका है। इस जमीन की कुल कीमत 12 करोड़ 91 लाख रुपए है। इस जमीन के लिए सुहाना खान ने 77 लाख 46 हजार रुपए स्टैप ड्यूटी के तौर पर पे किया है। सुहाना खान ने इस जमीन को तीन बहनों से खरीदी है जिनका नाम अंजली, रेखा और प्रिया है। तीनों बहनों को यह जमीन उनके पिता ने विरासत में दी थी। जिसे अब सुहाना खान ने खरीद ली है।

सुहाना खान बनी किसान
सुहाना खान ने जो जमीन खरीदी है उसके आंकड़े indextap.com पर अपलोड किया गया है। इस आंकड़े में सुहाना खान को किसान दिखाया गया है। सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान की तरह ही फ़िल्मी जगत में कदम रख चुकी है। सुहाना खान की पहली फिल्म The Archies जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सुहाना खान के साथ अमिताभ बच्चन के साथ उनके पोते अगस्त्य और श्री देवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी नजर आएगी। सुहाना खान ने जो जमीन खरीदी है वो अलीबाग कस्बे से 12 मिनट की दूरी पर है। यहां से गेटवे ऑफ इंडिया के लिए बोट मिल जाती है।






<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: