कंगना की बहन रंगोली ने नए घर की खुशी में रखी हाउस वार्मिंग पार्टी, एक्ट्रेस ने भतीजे संग जमकर की मस्ती - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

कंगना की बहन रंगोली ने नए घर की खुशी में रखी हाउस वार्मिंग पार्टी, एक्ट्रेस ने भतीजे संग जमकर की मस्ती

कंगना की बहन रंगोली ने नए घर की खुशी में रखी हाउस वार्मिंग पार्टी, एक्ट्रेस ने भतीजे संग जमकर की मस्ती

<-- ADVERTISEMENT -->


कंगना रनौत की बहन रंगोली ने हाल ही में अपने कुल्लू में खरीदे नए घर में हाउसवार्मिंग पार्टी रखी जिसमें कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए. इस दौरान कंगना रनौत फुल मस्ती के मूड में नजर आई और उन्होंने अपने भतीजे पृथ्वी के साथ जमकर एंजॉय किया.

kangana ranaut sister rangoli chandel hosts house warming party

रंगोली ने पार्टी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा- परिवार और दोस्तों के साथ गृह प्रवेश का छोटा सा उत्सव. फूलों के उपहारों और ढेर सारा प्यार. हंसी और चमचमाती बातचीत के साथ. इसे इतना खास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

kangana ranaut sister rangoli chandel hosts house warming party

बता दें कि रंगोली ने अपने नए घर में 18 मई को ही गृह प्रवेश कर लिया था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से कुछ काम होना बाकी था, जिस वजह से सेलिब्रेशन नहीं किया गया था. इस घर के इंटीरियर का काम कंगना ने ही किया है.

बता दें कि रंगोली ने अपने नए घर का नाम विला पेग्सास रखा है जिसका मतलब होता है पंखों वाला अमर घोड़ा. रंगोली ने कुछ दिन पहले अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने यह भी बताया था कि यह नाम मुंबई के उस अपार्टमेंट के नाम पर है जिसमें उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत की थी.



<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: