Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

शक्तिमान सीरियल के ये 6 मशहूर कलाकार अब दिखने लगे हैं ऐसे, देखें तस्वीरें

शक्तिमान सीरियल के ये 6 मशहूर कलाकार अब दिखने लगे हैं ऐसे, देखें तस्वीरें

<-- ADVERTISEMENT -->




1990 में टीवी पर शक्तिमान सीरियल प्रसारित होता था, जो बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया। इस सीरियल को बच्चे बहुत ज्यादा देखा करते थे। भले ही कितने भी सीरियल क्यों ना आए हों। लेकिन इस जैसा दूसरा सीरियल नहीं बना। सीरियल के डायलॉग से लेकर उनके किरदार तक सब लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं। इस सीरियल को काफी समय हो गया है और इतने समय में सीरियल के किरदार भी काफी बदल चुके हैं। आइए जानते हैं अब कैसे दिखते हैं इस सीरियल के मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकार।

शक्तिमान- मुकेश खन्ना

शक्तिमान- मुकेश खन्ना
इस सीरियल में शक्तिमान के किरदार में मुकेश खन्ना नजर आए थे। मुकेश खन्ना अब 59 साल के हो गए हैं और उनके लुक में भी काफी बदलाव आया है।

शक्तिमान की प्रेमिका- वैष्णवी

शक्तिमान की प्रेमिका- वैष्णवी
इस सीरियल में शक्तिमान की प्रेमिका का किरदार वैष्णवी ने निभाया था। वैष्णवी कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी है और आज भी काफी खूबसूरत दिखती हैं।

ललित परिमू- डॉक्टर जैकॉल

ललित परिमू- डॉक्टर जैकॉल
इस सीरियल में डॉक्टर जैकॉल के किरदार में ललित परिमू नजर आए थे। ललित परिमू टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

अश्विनी कालसेकर- शलाका

अश्विनी कालसेकर- शलाका
अश्विनी कलसेकर इस सीरियल में शलाका नाम की काली बिल्ली के किरदार में नजर आई थीं। अश्विनी 48 साल की हो गई है और वे कई टीवी सीरियलों में भूमिका में नजर आ चुकी हैं।

सुरेंद्र पाल- तमराज किलविश

सुरेंद्र पाल- तमराज किलविश
इस सीरियल में सुरेंद्र पाल ने खलनायक की भूमिका निभाई थी, जो हमेशा शक्तिमान को परेशान करता है। सुरेंद्र अब बूढ़े हो चुके हैं।

प्रोफेसर विश्वास- राजेंद्र गुप्ता

 प्रोफेसर विश्वास- राजेंद्र गुप्ता
इस सीरियल में प्रोफेसर विश्वास जो शक्तिमान के पिता थे, की भूमिका राजेंद्र गुप्ता ने निभाई थी। अब राजेंद्र गुप्ता 73 साल के हो गए हैं और काफी बूढ़े दिखने लगे हैं। बता दें कि राजेंद्र गुप्ता बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: