बॉलीवुड सितारों के अफेयर की खबरें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से अभिनेता और अभिनेत्रियों के प्यार की खबरें आना कोई बड़ी बात नहीं है। फिल्मों में काम करते-करते सितारे एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं। हालांकि कुछ ही समय में उनका ब्रेकअप भी हो जाता है। आज हम आपको बॉलीवुड के 5 मशहूर स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जो एकतरफा प्यार कर बैठे और किसी को भी उनकी मोहब्बत नहीं मिली।
करण जौहर
करण जौहर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं। करण जौहर 46 साल के हो चुके हैं। लेकिन आज तक उन्होंने शादी नहीं की है। करण जौहर ने एक बार खुद खुलासा किया था कि वो ट्विंकल खन्ना से प्यार करते थे। उन्होंने ट्विंकल खन्ना को ऑफर भी दिया था। लेकिन ट्विंकल ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया।
संजीव कुमार
संजीव कुमार अपने जमाने के बहुत ही मशहूर अभिनेता रहे। संजीव कुमार ने खिलौना, कोशिश, पति पत्नी और वो जैसी सुपरहिट फिल्में दी और लोगों का दिल जीता। बता दें कि संजीव कुमार को उस जमाने की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। संजीव कुमार ने हेमा मालिनी के घर शादी का प्रस्ताव भी भेजा था। लेकिन हेमा मालिनी धर्मेंद्र से प्यार करती थी, जिस वजह से उनकी शादी नहीं हुई। बता दें कि संजीव कुमार उम्रभर कुंवारे रहे और 47 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
गुरु दत्त
गुरुदत्त पहले से ही शादीशुदा थे। उनको अपनी फिल्म की अभिनेत्री वहीदा रहमान से प्यार हो गया था। लेकिन शादीशुदा होने की वजह से वहीदा ने गुरु दत्त से दूरी बना ली और दोनों अलग हो गए।
सुलक्षणा पंडित
सुलक्षणा पंडित अपने जमाने की बहुत ही मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री रहीं। सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार की दीवानी थीं। उन्होंने संजीव कुमार को शादी का प्रस्ताव भी दिया था। लेकिन संजीव कुमार हेमा मालिनी से प्यार करते थे, जिस वजह से उन्होंने सुलक्षणा के प्रपोजल को ठुकरा दिया।
जिया खान
मशहूर अभिनेत्री जिया खान अभिनेता सूरज पंचोली से बहुत प्यार करती थीं। लेकिन सूरज पंचोली इस रिश्ते के लिए गंभीर नहीं थे और उन्होंने जिया से शादी करने से भी मना कर दिया, जिस वजह से जिया खान ने आत्महत्या कर ली।
Post A Comment:
0 comments: