अपनी शादी में करीना ने पहना था सास का 43 साल पुराना शरारा, देखें तस्वीरें - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अपनी शादी में करीना ने पहना था सास का 43 साल पुराना शरारा, देखें तस्वीरें

अपनी शादी में करीना ने पहना था सास का 43 साल पुराना शरारा, देखें तस्वीरें

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी की। इनकी शादी की रस्में चार दिनों तक चली। करीना और सैफ की शादी में बॉलीवुड जगत के कई सितारे शामिल हुए, जिनमें करीना के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर भी थे। करीना और सैफ की शादी को 6 साल बीत चुके हैं। करीना और सैफ का एक बेटा भी है, जिसका नाम तैमूर है। तैमूर काफी छोटी उम्र में ही बहुत मशहूर हो गया है। सोशल मीडिया पर तैमूर की तस्वीर होती रहती है।
kareena kapoor-saif ali khan-back to bollywood
करीना कपूर और सैफ अली खान की प्रेम कहानी के बारे में तो आप जानते होंगे। सैफ से पहले करीना ने शाहिद कपूर को डेट किया था और उन दोनों की शादी करने की खबरें भी आई थी। लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। जबकि करीना से पहले सैफ अली खान ने अमृता सिंह के साथ शादी की थी। करीना सैफ की पहली शादी में शामिल हुई थी और उनको अंकल कहकर बधाई भी दी थी। लेकिन आज करीना उनकी पत्नी हैं।
kareena kapoor-saif ali khan-back to bollywood
करीना ने अपनी शादी में 43 साल पुराना शरारा पहना था, जो उनकी सास शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी में पहना था। हालांकि करीना ने इस शरारे में कुछ बदलाव करवाए थे, जो डिजाइनर ऋतु कुमार ने किए थे। करीना ऑरेंज कलर के शरारे में बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। इस शरारे की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। इससे के साथ करीना ने 40 लाख रुपए का नेकलेस पहना था।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के President Donald Trump की पत्नी Melania Trump की बोल्ड तस्वीर हुई वायरल, देखे यहां

kareena kapoor-saif ali khan-back to bollywood
रिसेप्शन पार्टी में करीना कपूर ने पार्टी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ पिंक कलर का लहंगा पहना था। जबकि सैफ अली खान ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आए थे। उस समय सारा और इब्राहिम छोटे थे। करीना और सैफ की रिसेप्शन पार्टी में सारा ने हरे रंग की ड्रेस पहनी थी। बता दें कि करीना और सैफ की शादी रजिस्टर मैरिज हुई थी।
kareena kapoor-saif ali khan-back to bollywood
करीना और सैफ अली खान की शादी के चर्चे काफी दिनों तक हुए। आज करीना और सैफ अली खान अपनी शादीशुदा जीवन में बहुत खुश हैं। करीना कपूर शादी के बाद भी बॉलीवुड से जुड़ी हुई है और फिल्मों में काम कर रही हैं।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: