अमिताभ की इस ऑनस्क्रीन पत्नी की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी दर्दनाक मौत, हादसे के वक्त थी 7 महीने प्रग्नेंट - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अमिताभ की इस ऑनस्क्रीन पत्नी की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी दर्दनाक मौत, हादसे के वक्त थी 7 महीने प्रग्नेंट

अमिताभ की इस ऑनस्क्रीन पत्नी की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी दर्दनाक मौत, हादसे के वक्त थी 7 महीने प्रग्नेंट.

<-- ADVERTISEMENT -->


soundarya-death-anniversary-horrific-plane-crash
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री मे कई ऐसे सितारे है, जो राजनीति मे भी बड़ी सफलता हासिल कर चुके है। मौजूदा चुनाव मे कई ऐसे फिल्मी कलाकार है, जो किसी न किसी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे है, लेकिन गुजरे जमाने की एक ऐसी भी अभिनेत्री थी, जो राजनीति मे कदम रखने के कुछ ही महीनों बाद दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस अभिनेत्री का नाम था सौंदर्या रघु।
soundarya-death-anniversary-horrific-plane-crash
सौंदर्या रघु का जन्म मुलबागल कर्नाटक मे 18 जुलाई 1972 को हुआ था। इनके पिता के. एस. सत्यनारायण कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के राइटर और प्रोड्यूसर थे। सौंदर्या ने फिल्मों मे अपने करियर की शुरुआत साल 1992 मे रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'गंधर्व' से किया था।
soundarya-death-anniversary-horrific-plane-crash
अपने करियर के दौरान सौंदर्या ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं की फिल्मों मे काम किया है। तेलुगू और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री पर अपने अभिनय की वजह सौंदर्या ने कई सालों तक सार किया था।
soundarya-death-anniversary-horrific-plane-crash
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे सौंदर्या साल 1999 मे रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशम' मे काम किया था। इस फिल्म मे उनके साथ बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन लीड रोल मे थे। फिल्म को बॉलीवुड फैंस ने खूब पसंद किया था। फिल्म 'सूर्यवंशम' सौंदर्या के करियर की पहली और आखिरी हिंदी फिल्म थी।
soundarya-death-anniversary-horrific-plane-crash
फिल्म इंडस्ट्री मे सफलता मिलने के बाद इन्होने राजनीति मे कदम रखा, और साल 2004 मे सौंदर्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मे शामिल हो गई। 17 अप्रैल 2004 को सौंदर्या भारतीय जनता पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए करीमनगर जा रही थी।

विमान ने सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर अपनी उड़ान भरी, लेकिन किसे पता था कि यह उनकी अंतिम उड़ान होने वाली है। उड़ान भरने के कुछ समय पश्चात ही विमान मे आग लग गई, और कुछ ही देर मे प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, और प्लेन मे बैठे सभी लोगों की मौत हो गई, जिसमें सौंदर्या के साथ उनके भाई भी शामिल थे।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: