Also Read

मुकेश अंबानी के घर के नौकरों की सैलरी जानकर खुद को गरीब समझने लगेंगे आप

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर उद्योगपति हैं. वह अपनी  लाइफस्टाइल की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. मुकेश अंबा

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,318,878

ऐश्वर्या की इस आदत को पसंद करते हैं अभिषेक बच्चन, जाने उनकी हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट

ऐश्वर्या की इस आदत को पसंद करते हैं अभिषेक बच्चन, जाने उनकी हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट

<-- ADVERTISEMENT -->






 Abhishek Bachchan likes this habit of Aishwarya

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड की सफल जोड़ी माना जाता है। इन दोनों की जोड़ी दूसरे कपल को काफी प्रेरित करती है। हर किसी कपल के सुखी वैवाहिक जीवन का एक सीक्रेट होता है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की हैप्पी मैरिड लाइक का अभी एक सीक्रेट है। इसी कारण वह दोनों एक-दूसरे से लंबे समय बाद भी खूब प्यार करते हैं और दूसरे का समर्थन करते हैं। अगर आप भी इन दोनों का यह सीक्रेट जान लेंगे तो अपनी मैरिड लाइफ को हैप्पी रख पाएंगे।
 Abhishek Bachchan likes this habit of Aishwarya

कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन टॉक शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे। इस शो में उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से जुड़े कई खुलासे किए। उन्होंने ऐश्वर्या की ऐसी आदत को बताया जो उन्हें बहुत पसंद आती है। अभिषेक ने बताया कि ऐश्वर्या मुझसे बहुत प्यार करती है। यह बात मुझे बहुत अच्छी लगती है। यदि कपल के बीच एक दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान होता है तो रिश्ता बहुत ही गहरा हो जाता है। इसी वजह से ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ता बहुत ही गहरा है।

 Abhishek Bachchan likes this habit of Aishwarya

इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के सेट पर हुई थी। उस समय सलमान खान और ऐश्वर्या रिलेशन में थे तो वहीं अभिषेक और करिश्मा कपूर एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अभिषेक और करिश्मा की सगाई टूट गई और दूसरी तरफ सलमान के बुरे बर्ताव की वजह से ऐश्वर्या सलमान से अलग हो गई।

 Abhishek Bachchan likes this habit of Aishwarya

इसके बाद साल 2005 में ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने कजरारे गाने पर एक साथ डांस किया। इसी के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी। ऐश्वर्या राय की स्माइलिंग फेस और स्वभाव की वजह से अभिषेक ऐश्वर्या पर फिदा हो गए। बाद में अभिषेक ने फिल्म गुरु के टोरंटो प्रीमियर में ऐश्वर्या को प्रपोज किया और ऐश्वर्या  ने हा कर दिया।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.