Third party image reference
इन दिनों छोटे पर्दे की दुनिया भी बॉलीवुड से किसी मामले में पीछे नहीं है. यदि बात करें खूबसूरती या टैलेंट की, हर TV स्टार अपने आप में किसी बड़े एक्टर से कम नहीं है .ऐसे में हम आज बात करेंगे TV सीरियल्स के पांच ऐसे कव्वाली जो लिव इन रिलेशन में रह चुके हैं और कुछ अभी भी रह रहे हैं. तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने समय रहते कर ली शादी.
Third party image reference
खबरों की मानें तो इन दिनों छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रुबीना और टीवी सीरियल दीया और बाती से फेमस हुए एक्टर अभिनव शुक्ला रिलेशनशिप में हैं. कुछ समय पहले ही दोनों में डेटिंग शुरू हुई है. खबर आ रही है कि दोनों जल्दी शादी करने की सोच रहे हैं और फिलहाल एक साथ ही रह रहे हैं.
Star Plus के सीरियल ‘यह है मोहब्बतें’ से फेमस हुई एक्ट्रेस पूजा गौड़ इन दिनों साथ में ही काम करने वाले एक्टर राज सिंह अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों की मुलाक़ात हॉरर शो कोई आने को है के सेट पर हुई थी. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 4 सालों से दोनों लिव इन रिलेशन में एक साथ रह रहे हैं.
Third party image reference
टीवी सीरियल 'मिले जब हम तुम' कैसेट पर मिले सनाया और मोहित सहगल एक दूसरे के प्यार में खो गए. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों शादी से पहले ही पिछले 6 साल से एक छत के नीचे एक साथ ही रह रहे थे. फिलहाल दोनों ने शादी कर ली है.
Third party image reference
नई रामायण के राम और सीता जानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की पहली मुलाकात एक एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी. इसके बाद उन्होंने उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे दोनों में प्यार परवान चना और आखिरकार 15 फरवरी 2011 में इन दोनों ने शादी भी कर ली.
Third party image reference
इस कड़ी में बहुत फेमस कपल कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह का नाम भी शामिल है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शादी करने से पहले दोनों 9 साल तक लिव-इन रिलेशन में रहे थे.
दोस्तों, क्या लिव इन रिलेशन में शादी से पहले एक दूसरे के साथ रहना क्या सही है या गलत? आप अपने कमेंट के जरिए हमें बताएं. अपने विचार हमें जरूर बताएं.धन्यवाद लाइक और कमेंट करने के लिए.
Post A Comment:
0 comments: