भारतीय मूल के मशहूर शेफ अतुल कोचर को एक ट्वीट पड़ गया महंगा. दुबई के जेडब्ल्यू मैरियट मार्किस होटल में काम करने वाले इस सेलिब्रिटी शेफ ने प्रियंका चोपड़ा के शो 'क्वांटिको' में हिंदू राष्ट्रवादियों को आतंकवादी के रूप में दिखाने पर इस्लाम विरोधी ट्वीट किया था.
Copyright Holder: Back To Bollywood
जिसके बाद होटल मैनेजमेंट ने उनके खिलाफ पर एक्शन लिया और उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. अतुल को चरने क्वांटिको सीरियल के 1 एपिसोड को लेकर प्रियंका चोपड़ा से काफी खफा थे.
Third party image reference
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्वांटिको सीरियल में एक एपिसोड में अमेरिका में आतंकवादी हमले के पीछे भारतीय राष्ट्रवादियों का हाथ दिखाया गया है. इस बात को लेकर अतुल कोचर काफी नाराज थे. इतना ही नहीं शो में हमलावर की धार्मिक पहचान हिंदू के तौर पर दिखाई गई है.
Copyright Holder: Back To Bollywood
इसको लेकर कोचर ने ट्वीट में लिखा कि “यह दुखद है कि आपने 2000 साल से इस्लाम से आतंकित हो रहे हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया. तुम्हें शर्म आनी चाहिए”.
Third party image reference
सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचाने के बाद होटल जेडब्ल्यू मैरियट मार्किस के जनरल मैनेजर बिल केफर ने उन्हें होटल के रंगमहल इंडिया नाम के रेस्तरां के कार्यभार से मुक्त करते हुए कहा कि कोचर के हालिया बयान के बाद उनकी सेवाएं समाप्त करने का फैसला लिया गया है.
Third party image reference
हालांकि कोचर में ट्वीट हटा दिया है और लोगों से माफी भी मांग ली है. उन्होंने कहा कि "मुझसे बड़ी गलती हो गई", उन्होंने लिखा कि मेरे ट्वीट की कोई सफाई नहीं है.
Copyright Holder: Back To Bollywood
मैं अपनी गलती मानता हूं कि इस्लाम की शुरुआत 1400 साल पहले हुई थी और मैं दिल से माफी मांगता हूं. मैं इस्लामोफोबिया नहीं हूं मुझे अपनी टिप्पणियों पर काफी खेद है जिससे कई लोगों को आहत किया.
Copyright Holder: Back To Bollywood
भारत और उसके लोगों से प्यार करने वालों और एक धर्मनिरपेक्ष एवं उदारवादी इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि यह एक खतरनाक बयान है.
Third party image reference
Third party image reference
दोस्तों, इस मामले पर आप अपने विचार हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.
Post A Comment:
0 comments: