आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने वाले हैं, जो जीते जी उतने मशहूर नहीं हुए, जितनी उन्हें मरने के बाद प्रसिद्धि मिली। आइए जानते हैं उनके बारे में
प्रत्युषा बनर्जी
बालिका वधू सीरियल से पहचान पाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने सीरियल में आनंदी का किरदार निभाया। जीते जी आनंदी को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली। बता दें कि बॉयफ्रेंड से धोखा मिलने के बाद प्रत्यूषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद प्रत्यूषा बनर्जी मीडिया में छाई रही और वह लोग भी उन्हें पहचानने लगे, जो उन्हें कभी नहीं जानते थे।
जिया खान
जिया खान अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर तक के साथ फिल्मों में काम कर चुकी थी। 2013 में जिया का शव जुहू वाले वाले अपार्टमेंट में पंखे से लटका हुआ मिला। जांच में मुंबई पुलिस को पता चला कि जिया सूरज पंचोली से प्यार करती थी और जिया के घर से मिले सुसाइड नोट में यह भी लिखा था कि वे सूरज के बच्चे की मां बनने वाली थीं। इसकी गंभीरता से जांच हुई और सूरज पंचोली को जेल भी हुई। बता दें कि जिया खान मरने के बाद बहुत ज्यादा मशहूर हो गईं।
इंदर कुमार
इंदर कुमार ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर का काम किया। लेकिन उनको फिल्मों से इतनी लोकप्रियता नहीं मिली। 44 साल की उम्र में इंदर की हार्टअटैक की वजह से मृत्यु हो गई। मरने के बाद सोशल मीडिया पर इंदर कुमार का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था, जिसको इंदर ने मरने से पहले बनाया था। उस वीडियो में वे काफी दुखी नजर आ रहे थे। इस वीडियो की वजह से इंदर कुमार मरने के बाद काफी सुर्खियों में छा गए।
दानिश जेहन
दानिश जेहन मशहूर यूट्यूब थे और कुछ समय पहले रोड एक्सीडेंट में उनका निधन हो गया। बता दें कि दानिश जेहन रियलिटी शो ऐस ऑफ स्पेश में नजर आए थे। लेकिन मृत्यु होने के बाद उनको ज्यादा लोकप्रियता मिली। यहां तक कि उनकी सब यात्रा में सैकड़ों लोग उनको विदाई देने शामिल हुए थे।
Post A Comment:
0 comments: