Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

बप्पी लहरी का विले पार्ले श्मशान में होगा अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन करने घर पहुंचे सेलेब्स


<-- ADVERTISEMENT -->




बप्पी लहरी का विले पार्ले श्मशान में होगा अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन करने घर पहुंचे सेलेब्स
डिस्को किंग और दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी का गुरूवार को सुबह 10 बजे विले पार्ले श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि, मगंलवार 15 फरवरी को रात 11:45 बजे बप्पी दा का निधन हो गया था। 69 वर्ष में उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन के अगले दिन यानि बुधवार को बप्पी दा का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका, क्योंकि उनके बेटे बप्पा लहरी अमेरिका में थे और वह बुधवार देर रात मुंबई पहुंचे।

बेटी की बाहों में ली आखिरी सांस

जानकारी के लिए बता दें कि, बप्पी लहरी की बेटी रीमा की बाहों में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली थी। उस दौरान वह  मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में थे। बताया जा रहा है कि, उनकी बेटी रीमा को एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह घर पर अपने पिता के शव को देख काफी रो रही हैं। वहीं उन्हें उनके परिवार वालें संभालते हुए नजर आ रहे हैं। निधन के बाद बप्पी लहरी का पार्थिव शरीर घर लाया गया।
काजोल और उनकी मां तुनजा, अलका याग्‍न‍िक, राकेश रोशन, शान, चंकी पांडे, अभ‍िजीत भट्टाचार्य, मौसमी चटर्जी, नितिन मुकेश, पद्म‍िनी कोल्‍हापुरे, ईला अरुण, नीतू चंद्रा, शिवांगी कपूर, राज मुखर्जी, बिस्‍वजीत चटर्जी, तलत अजीज, सोफी चौधरी, ललित पंडित, साधना सरगम, सुनील पाल, विजेता पंडित, पूनम ढिल्‍लों, केके गोस्‍वामी, शरबनी मुखर्जी, साक्षी तंवर और सलमा आगा समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस-एक्टर बप्पी दा के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे। वहीं घर के बाहर फैंस का भी जमावड़ा लगा हुआ था। बप्पी दा को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं और एक मीडिया के हवाले से पता चला है कि, बप्पी दा की मौत ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया की वजह से बीती रात ही निधन हो गया था।
 






<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: