अक्षय कुमार से नफरत करने वाले इसे न खोले! सच्चे फैन हैं तो दिजिए इन 10 सवालों का जवाब - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अक्षय कुमार से नफरत करने वाले इसे न खोले! सच्चे फैन हैं तो दिजिए इन 10 सवालों का जवाब


<-- ADVERTISEMENT -->




बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 90 के दशक से जुड़े ज्यादाकर लोगों के सबसे पसंदी एक्टर रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड खिलाड़ी के अंजर वो हर गुण थे जिसे लोग पसंद करते हैं। अक्षय कुमार की हाइट, उनकी डेशिंग पर्सनेलिटी, उनकी आवाज से लेकर उनकी एक्टिंग स्कील्स सब कुछ परफेक्ट थी, फिर आखिर कोई उन्हें ना पसंद कैसे कर सकता था। अक्षय कुमार की इसी अंदाज पर बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस उनपर अपनी जान लुटाती थी। रवीना टंडन, रेखा और शिल्पा शेट्टी समेट कई एक्ट्रेस के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें थी। अक्षय कुमार की उम्र भले ही आज 54 साल हो गयी लेकिन इसका उनकी हीरोगिरी पर कोई असर नहीं हुआ है आज भी वह साल में कम से कम 5 फिल्में बनाते हैं जिसमें उनकी एक्ट्रेस कम से कम उनसे 20 साल छोटी होती है। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता भी काफी बढ़ी है। अगर आप भी अक्षय कुमार के फैन है तो आप भी उनसे जुड़े इन 10 सवालों का जवाब दें?

इसे भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने लेपर्ड प्रिंट गाउन में करवाया बोल्ड फोटोशूट, इतनी हॉट फोटोज़ देखकर छूटे फैंस के पसीने

1- अक्षय कुमार का जन्म कहां हुई था?

2- अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने साथ में कितनी फिल्में की हैं?

3-क्या अक्षय कुमार शाकाहारी हैं?

4- अक्षय कुमार के ससुर जी का क्या नाम है?

5 अक्षय कुमार की पहली फिल्म का क्या नाम था?

6- खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म में अक्षय की एक्ट्रेस कौन थी जिसके साथ उनके अफेयर की चर्रा हुई?

7-भगवान कृष्ण का रोल अक्षय ने किस फिल्म में निभाया था?

8- क्या अक्षय कुमार ने ऑन स्क्रीन किस एक्ट्रेस को किस किया? 

9-  प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के साथ उन्होंन ेकिस फिल्म में काम किया था?

10- अक्षय कुमार का असली नाम क्या है?  

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बच्चन पांडे हैं जिसमें वह डॉन के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा हैं जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं।

कुंजी

अमृतसर

छ फिल्म

शाकाहारी

राजेश खन्ना 

सौगंध 1991

 रेखा

करीना कपूर 

अंदाज

राजीव भाटिया 

 







<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: