जया ने रेखा को घर पर बुलाया, डिनर करवाया, फिर कही ऐसी बात जिसे सुनकर हैरान रह गई थी एक्ट्रेस - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

जया ने रेखा को घर पर बुलाया, डिनर करवाया, फिर कही ऐसी बात जिसे सुनकर हैरान रह गई थी एक्ट्रेस

जया ने रेखा को घर पर बुलाया, डिनर करवाया, फिर कही ऐसी बात जिसे सुनकर हैरान रह गई थी एक्ट्रेस

<-- ADVERTISEMENT -->




जया बच्चन आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रही है. जया बच्चन भले ही फिल्मों से दूर हूं. लेकिन एक समय वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री थी. जया और अमिताभ की शादी 1973 में हुई. हालांकि कुछ समय बाद अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें आने लगी.

jaya bachchan

एक दिन जया बच्चन को भी इस बारे में पता चल गया. इसके बाद जया बच्चन ने रेखा को डिनर पर बुलाया जिसके बाद सब कुछ बदल गया. अमिताभ बच्चन उस दिन शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर गए हुए थे .जया ने मौका देखकर रेखा को घर बुला लिया.

jaya bachchan

जब रेखा के घर पहुंची तो जया ने उनका स्वागत किया. उन्हें डिनर करवाया. दोनों के बीच बहुत सारी बातें हुई. लेकिन दोनों के बीच अमिताभ का जिक्र नहीं हुआ. जब रेखा लौटने लगी तो जया ने दरवाजे पर रेखा को कहा- चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोडूंगी.

jaya bachchan

यह बात सुनकर रेखा हैरान रह गई. इस दौरान रेखा ने जया से कुछ नहीं कहा. अमिताभ को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने रेखा से दूरी बनाना शुरू कर दिया. बता दें कि रेखा और अमिताभ बच्चन ने आखिरी बार फिल्म सिलसिला में एक साथ काम किया था. यह फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. इसके बाद दोनों को कभी एक साथ नहीं देखा गया.





<-- ADVERTISEMENT -->

Amitabh Bachchan

Birthday Special

bollywood celebs

Evergreen

Jaya Bachchan

Rekha

Post A Comment:

0 comments: