
बॅालीवुड इंडस्ट्री में फेम कमा चुकी समीरा रेड्डी ( sameera reddy ) इन दिनों इंडस्ट्री से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॅाय कर रही हैं। उन्होंने साल 2002 में बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत 'मैंने दिल तुझको दिया' ( maine dil tujhko diya ) से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस 'मुसाफिर'( musafir ), 'टैक्सी नंबर 9211' ( taxi no 9211 ) और 'रेस' ( race ) जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आईं। लेकिन अचानक प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेस कहीं गायब सी हो गईं। अब जाकर समीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए। समीरा रेड्डी ने बताया कि 10 साल पहले एक ऐसा पागल दौर था, जहां हर कोई प्लास्टिक सर्जरी करवा रहा था।

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में समीरा कहती हैं,'मुझे लगता है कि यह सब तब शुरू हुआ जब मेरे पास कोई नहीं था जो मुझे रास्ता दिखा सके। मेरा सबसे बड़ा ब्रेकडाउन प्रेग्नेंसी के बाद हुआ। मुझे याद है कि मैं अपने शरीर, अपने कॅरियर के बारे में एक बहुत बुरा सोचने लगी थी। मैं एक ऐसी अंधेरी सोच में चली गई, जहां से लौटना नामुमकिन था। मैं टूट गई थी। मैं वाकई अपने घर के अंदर छिप गई। किसी से बात नहीं की। मैं लोगों से कट गई और मेरा मेंटल स्टेट भी सही नहीं था।'

उन्होंने आगे कहा,'मेरा पहला मकसद यह था कि मुझे कम से कम एक ऐसे व्यक्ति की मदद करूं, जो मेरी तरह ही मानसिक तौर पर संघर्ष कर रहा है। मैं उसे यह अहसास दिला सकूं कि वह अकेला नहीं है। यहीं से यह यात्रा शुरू हुई।'
इसके अलावा एक्ट्रेस ने 10 साल पहले सर्जरी के चल रहे दौर को लेकर खुलासे किए। एक्ट्रेस ने बताया,'मैं पूरा-पूरा दिल खुद को भूखा रखती थी और फिर एक इडली खाती थी, ताकि वजन न बढ़े। मुझे कई लोगों ने चेहरे की सर्जरी करवाने की भी सलाह दी। मुझे लगता है कि लगभग 10 साल पहले एक अजीब पागल दौर था, जहां हर कोई प्लास्टिक सर्जरी,ब्रेस्ट सर्जरी, नाक या फिर हड्डी के स्ट्रक्चर को बदल रहा था। मुझे हमेशा अपने स्तनों पर पैड लगाना पड़ता था और कहा जाता था कि एक ब्रेस्ट सर्जरी करवा लो।'
Post A Comment:
0 comments: