Television Richest Actresses:टीवी की इन एक्ट्रेस की कमाई अपने पतियों से कई गुना ज्यादा है, कहलाती हैं मालकिन - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Television Richest Actresses:टीवी की इन एक्ट्रेस की कमाई अपने पतियों से कई गुना ज्यादा है, कहलाती हैं मालकिन

Television Richest Actresses:टीवी की इन एक्ट्रेस की कमाई अपने पतियों से कई गुना ज्यादा है, कहलाती हैं मालकिन

<-- ADVERTISEMENT -->




Television Richest Actresses:टीवी की इन एक्ट्रेस की कमाई अपने पतियों से कई गुना ज्यादा है, कहलाती हैं मालकिन

Television Richest Actresses

रूपाली गांगुली: रूपाली गांगुली ने अनुपमा सीरियल से वापसी की और यकीन मानिए ये उनके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं था. इस शो ने न सिर्फ रूपाली की जिंदगी बदल दी बल्कि उन्हें टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस भी बना दिया। उनकी एक एपिसोड की फीस 3 लाख रुपए है। इस लिहाज से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह हर महीने कितनी कमाई करती हैं।

दिव्यांका अपने पति से ज्यादा कमाती हैं

दिव्यंका त्रिपाठी: बनने मैं तेरी दुल्हन से अभिनय की शुरुआत करने वाली दिव्यांका ने ये है मोहब्बतें से टीवी दर्शकों का दिल जीत लिया। फिलहाल ये भले ही छोटे पर्दे से दूर हों, लेकिन हर जगह इन्हें ही देखा जाता है. उनकी फीस में आज भी कोई कमी नहीं की गई है। आज भी वह प्रति एपिसोड 1 से 1.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं। जबकि उनके पति विवेक दहिया उनसे कम कमाते हैं

रुबीना दिलैक का जलवा भी मेंटेन है

रुबीना दिलाइक: टीवी की नन्ही बहू रुबीना दिलैक आज भी जिंदा हैं. कभी बिग बॉस, कभी झलक दिखला जा में नजर आने वाले रुबीना के पति अभिनव शुक्ला भी एक अभिनेता हैं, लेकिन रुबीना सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। कहा जाता है कि कई रियलिटी शो में नजर आ चुकीं रुबीना अच्छी खासी फीस लेती हैं।

दीपिका शोएब से ज्यादा मशहूर हैं

दीपिका कक्कड़: टीवी की सिमर दीपिका भले ही कभी-कभी छोटे पर्दे पर नजर आ जाती हैं, लेकिन लोग आज भी उनके दीवाने हैं. दीपिका न सिर्फ पति शोएब से ज्यादा कमाती हैं बल्कि उनसे ज्यादा अमीर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका आज भी हर एपिसोड के लिए 70 हजार रुपये चार्ज करती हैं.

अनीता इतनी फीस लेती हैं

अनीता हसनंदानी: अनीता हसनंदानी मां बनने के बाद से ही लाइमलाइट से दूर हैं। वह फिलहाल अपने बेटे की परवरिश के लिए अभिनय से ब्रेक ले रही हैं। लेकिन टीवी हो या फिल्में लोगों ने अनीता को खूब प्यार दिया. फिलहाल वह आए दिन पर्दे पर नजर आ रही हैं. आज वह एक एपिसोड के लिए 50 हजार तक चार्ज करती हैं।





<-- ADVERTISEMENT -->

Evergreen

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: