बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख के लाखों दीवाने हुआ करते थे. लेकिन आज तक आशा पारेख कुंवारी है. उन्होंने शादी नहीं की है. इसके पीछे की वजह का आशा ने खुद खुलासा किया. आशा ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों जीवन भर अकेले रहने का निर्णय किया.
आशा पारेख ने वर्व मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शादी से जुड़ा एक सवाल के जवाब में कहा- मैं अपनी बायोग्राफी द हिट गर्ल में भी यह बता चुकी हूं कि मैं नासिर हुसैन से प्यार करती थी. लेकिन वह शादीशुदा थे. इसी वजह से मैंने कभी उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश नहीं की. इससे कहीं ज्यादा अकेले रहना बेहतर था.
ऐसा नहीं था कि मैं शादी नहीं करना चाहती थी. मैं कई आदमियों से मिली. लेकिन बाद में पता चला कि वह मेरे लायक ही नहीं थे. आशा ने आगे बताया कि मेरी अमेरिका के प्रोफेसर से शादी होने वाली थी. मैं उनसे मिलने गई और हम रात 2:00 बजे एक कैफे में थे. उसने मुझसे शरारती अंदाज में कहा- मेरी एक गर्लफ्रेंड थी. लेकिन तुम बीच में आ गई.
यह सुनते ही मैं हैरान रह गई और फिर मैंने शादी ना करने का निर्णय किया. मेरे दोस्त भी यह जानकर हैरान हुए थे कि मैं जिस शख्स से शादी करने वाली थी, उससे अचानक से अलग कैसे हो गई. आशा पारेख ने अपने करियर में लगभग 80 फिल्मों में काम किया. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. उनको 1992 में पद्म श्री से भी नवाजा गया.
Post A Comment:
0 comments: