Also Read

Bold Web Series: भारत की 5 सबसे बोल्ड वेब सीरिज जिन्हें देख हर कोई अपना आपा खो बेठे ,देखे विडियो

Bold Web Series: भारत की 5 सबसे बोल्ड वेब सीरिज जिन्हें देख हर कोई अपना आपा खो बेठे ,देखे विडियोBold Web Series: ओटीटी प

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,330,120

अमिताभ बच्चन पर कपिल शर्मा ने लगाए गंभीर आरोप, सुनकर हैरान रह गए सभी लोग


<-- ADVERTISEMENT -->






‘द कपिल शर्मा’ शो पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी शानदार कॉमेडी के जरिए लाखों दिलों पर राज करते हैं। अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ में भी कपिल शो में आने वाले मेहमानों के साथ जमकर मस्ती करते हैं और उनका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हर हफ्ते इस शो में कोई न कोई गेस्ट बनकर आता ही है। कपिल शर्मा कभी-कभी अपने अजीबोगरीब सवाल पूछ कर उन्हें आश्चर्य में डाल देते हैं।

इस बार कपिल शो में शनिवार के एपिसोड में रवि किशन, सचिन खेडेकर और सोनाली कुलकर्णी ने हिस्सा लिया। कपिल ने इस दौरान इन सभी के साथ खूब मस्ती की लेकिन इसी बीच उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर बड़ी बात कह दी। पिछले दिनों कपिल सोनू सूद के साथ कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए थे। जिसमें वह 4 घंटे लेट पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- आमिर खान की तीसरी शादी के कारण Depression में बेटी Ira Khan? क्या हैं पूरा मामला

दरहसल कपिल ने केबीसी पर जाने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, "मुझे कई बार केबीसी के सेट पर जाने का मौका मिला है। वहां का जो माहौल है, म्यूजिक है और जो सेटअप है वो बहुत ही इंटेंस है। ऊपर से अमिताभ सर जिस तरह से बोलते हैं, सर मुझे ऐसे मत देखिए, मैं इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकता हूं। उनकी आवाज भी ऐसी है जिसे सुनने के बाद आप जिस कुर्सी पर बैठे हैं वहीं बैठे-बैठे आपके पेट में गुड़गुड़ होती रहती है।

कपिल ने आगे कहा, "मैंने एक बात देखी है, अगर वहां सोनाली जैसी खूबसूरत लड़की चली जाएं तो बच्चन साहब के सवाल अलग हो जाते हैं। जैसे गुलाब का फूल किस रंग का होता है। और जब हमरे जैसे चले जाएं तो वो पूछते हैं कि हुमायूं कब आया था? अगर हम बता भी दें कि किस वक्त किस साल आया था? फिर आगे बढ़ते हैं कि कितने बजे आया था?"

हालांकि कपिल ने ये बात मजाकियां अंदाज में कहीं थी लेकिन देखना होगा कि जब अमिताभ के सामने कपिल कभी आते हैं तो इस बात का जिक्र होता है या नहीं। अगर हुआ तो वो दृश्य शानदार होगा। आपको बता दे कि कपिल के शो में रवि किशन, सचिन खेडेकर और सोनाली अपनी सोनी लिव पर रिलीज हुई वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आए थे।

यह भी पढ़ें- चांदी सी चमकीली ड्रेस पहन फिल्म का प्रमोशन कर रहीं थी प्रियंका चोपड़ा


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.