मिथुन दा के बेटे की शादी टूटी, जानिए आखिर क्यों लड़की वालों ने किया अचानक शादी करने से मना - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मिथुन दा के बेटे की शादी टूटी, जानिए आखिर क्यों लड़की वालों ने किया अचानक शादी करने से मना

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जिनके डिस्को डांस के सभी है दीवाने. मिथुन दा के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह की शनिवार को होने वाली थी शादी लेकिन अचानक हो गई कैंसिल. बताया जा रहा है कि रेप और धमकी देने के आरोप के बाद पुलिस की एक टीम टीमों से पूछताछ करने के लिए पहुंच गई थी, जिसके वजह से शादी को कैंसिल कर दिया गया है.

<-- ADVERTISEMENT -->

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जिनके डिस्को डांस के सभी है दीवाने. मिथुन दा के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह की शनिवार को होने वाली थी शादी लेकिन अचानक हो गई कैंसिल. बताया जा रहा है कि रेप और धमकी देने के आरोप के बाद पुलिस की एक टीम टीमों से पूछताछ करने के लिए पहुंच गई थी, जिसके वजह से शादी को कैंसिल कर दिया गया है.

Third party image reference
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु के नीलगिरी जेल में ऊटी में स्थित मिथुन के होटल में यह शादी होने वाली थी. खबरों के मुताबिक जब पुलिस वाले पूछताछ के लिए पहुंचे तो उस वक्त लड़की के पिता भी भी उसी होटल में मौजूद थे. इस पूरे मामले को जानने के बाद उन्होंने शादी करने से कर दिया मना. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच अभी भी जारी है.

Third party image reference
हम आपको बता दें कि, भोजपुरी फिल्म कि एक एक्ट्रेस ने मिमोह चक्रवर्ती और मिथुन की पत्नी योगिता बाली पर रेप और धमकी दिए जाने का आरोप लगाया था. इस मामले में इस अभिनेत्री ने दावा किया है कि वह अप्रैल 2015 से मेमो के संपर्क में आई थी और साल 2015 के मई के महीने में उन्हें नशा देकर उनका रेप किया गया था.

Third party image reference
इसके साथ उन्होंने अपने बयान में लिखवाया है कि मिमोह ने उनसे शादी का वादा किया था जिसकी वजह से वह आगे भी रिलेशनशिप में बनी रही. हालांकि, जब प्रेग्नेंट हुई तो मिमोह उस पर एबॉर्शन का दबाव बनाने लगे.इसके साथ पीड़िता ने कहा कि मिमोह ने उसका जबरन अबॉर्शन करवाने की कोशिश भी की.

Third party image reference

दोस्तों, रोजाना बॉलीवुड से जुड़ी चटपटी खबरें पढ़ने के लिए आप हमें लाइक और फॉलो करना ना भूलें. धन्यवाद



<-- ADVERTISEMENT -->

backtobollywood

bollywood

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: