महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘मोहब्बत के सौगात’ रिलीज हो चुकी है. जो फिल्में सभी लोगों को काफी पसंद आ रही है और इसके शोज सारे हाउसफुल चल रहे हैं. खासकर मुजफ्फरपुर में ‘मोहब्बत के सौगात’ को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है और इस फिल्म को बेहतरीन बता रहे हैं.
Third party image reference
हम आपको बता दें कि यह फिल्म पल्लवी प्रकाशन इंटरनेशन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म जिसमें स्त्री प्रयत्न की दास्तान के अतिरिक्त मनोरंजन के सभी आयाम दिखाए गए हैं, जो दर्शकों को फिल्म से बांधती है.
ट्रेलर नहीं मचाया था धूम
Third party image reference
हम आपको बता दें कि इस फिल्म के डायलॉग, संवाद, एक्शन बेहद उम्दा हैं. फिल्म ‘मोहब्बत के सौगात’ के ट्रेलर को भी खूब पसंद किया गया था. जिसके बाद निर्माता पल्लवी प्रकाश व निर्देशक बृज भूषण की फिल्में से उम्मीद और बढ़ गई थी. फिल्म को मिल रहे रिस्पांस और ट्रेंड एनालिस्ट के आकलन के बाद श्वेता यादव ने कहा फिल्म वुमन एंपावरमेंट बेस्ट है.
Third party image reference
समाज में किस तरह औरत को दबा कर रखा जाता है वह किस प्रकार उनका हक उन्हें नहीं मिल पाता है. इन सारी पहलुओं को खूबसूरती से दिखाया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म मोहब्बत के सौगात के प्रमुख कलाकार में आदित्य मोहन व सरिता यादव के अतिरिक्त उदय श्रीवास्तव स्मिता दुबे जैसे जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं. इस सभी मन एक मेहता, छोट, प्रीतम व मनीष सिन्हा ने दिया है.
दोस्तों, रोजाना चटपटी खबरें पढ़ने के लिए आप हमें लाइक और फॉलो करना ना भूले. धन्यवाद
Post A Comment:
0 comments: