बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म रेस 3 के वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए थे. लेकिन अब यह सब से हटकर एक नई खबर निकल कर सामने आ रही है. बीते दिन महाराष्ट्र के वन विभाग ने सलमान खान के परिवार को पनवेल में स्थित फार्महाउस में कथित निर्माण को लेकर एक नोटिस जारी की है.
Third party image reference
हम आपको बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पास मुंबई में कई एकड़ की जमीन पर्यावरण के निशाने पर हैं. भारत के सर्वश्रेष्ठ मैगजीन इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के वन विभाग ने सलमान खान के परिवार को एक नोटिस भेजी हैं.
Third party image reference
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाजपुर में खान परिवार के पास ‘अर्पिता’ फार्महाऊस का मालिकाना हक है. इस क्षेत्र को साल 2003 से ही पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया गया है. हरि के मुताबिक पनवेल में इस क्षेत्र में 11 निर्माण पाए गए हैं जिनमें मालिकाना हक है खान परिवार के 6 सदस्यों के नाम पर बताई जा रही है.
Third party image reference
मराठी में भेजे गए सबसे ताजा पत्र में लिखा गया है कि-’ पूर्व में 21 नवंबर 2017 को जारी नोटिस के मुताबित आपके अर्पिता फार्महाउस में सीमेंट और कंक्रीट के निर्माण को लेकर वन अधिनियम के उल्लंघन का अपराध दर्ज किया गया है. पत्र में आगे लिखा गया है इस दफ्तर की ओर से दस्तावेज को चेक किया जाने के बाद ऐसा लगता है कि आप ऐसे अवैध निर्माण बार-बार कराते रहें. यह अपराध अर्पिता फॉर्म पर किए गए हैं.
Third party image reference
हम आपको बता दें कि नोटिस सलमान खान के पिता सलीम खान को भेजा गया है. लेकिन इसमें जिक्र अलवीरा और अर्पिता भाई अरबाज और सोहेल के अलावा सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलन खान किया गया है. इस मामले पर सलमान खान के परिवार को एक हफ्ते की समय दी गई है. यदि वह 1 हफ्ते में जवाब नहीं देते हैं तो कानूनी कार्यवाही शुरु की जाएगी.
Third party image reference
Post A Comment:
0 comments: