बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म 'संजू' लोगों को काफी पसंद आया. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार बखूबी निभाया है. संजय दत्त की बायोपिक संजू में संजय दत्त के अलावा उनके पिता, माता, पत्नी और उनकी अजीज दोस्त ‘कमली’ के किरदार को पेश किया गया है. इस फिल्म को देखने के बाद कुछ लोगों का मानना है कि उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार, जिसे सोनम कपूर ने निभाया है वह टीना मुनीम के किरदार से प्रेरित है तो वहीं जानकारों की माने तो सोनम कपूर का रोल माधुरी दीक्षित से इंसपायर्ड है.
Third party image reference
लेकिन इन सभी किरदारों से हटकर कुछ ऐसे महिलाएं और भी थी जो संजय दत्त के जीवन में अहम भूमिका रखते हैं. लेकिन फिल्म में उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया. तो चलिए हम बात करते हैं उनके बारे में.
त्रिशाला दत्त
Third party image reference
त्रिशाला दत्त संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी है. हम आपको बता दें कि अपनी मां रिचा के मृत्यु के बाद यह अब अमेरिका में रह रही हैं. त्रिशाला ने हमेशा अपने पापा के हर फैसले में उन्हें सपोर्ट किया है. बात चाहे संजय दत्त की शादी हो या फिर त्रिशाला के बिना बन रही उनकी बायोपिक की त्रिशाला ने हमेशा अपने पापा का साथ दिया है. यह देख कर थोड़ा आश्चर्य होता है कि निर्माता ने आखिर क्यों उन्हें फिल्म से किया नदारद.
रिचा शर्मा
Third party image reference
रिचा शर्मा संजय दत्त की पहली पत्नी थी जिनकी जिक्र फिल्में कहीं नहीं की गई है. रिचा खुद ही फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती थी और कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी थी. ब्रेन ट्यूमर की वजह से रिचा की मौत हुई थी.
रिया पिल्लई
Third party image reference
रिचा शर्मा की मौत के बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई से शादी कर ली. रिया संजय दत्त की दूसरी पत्नी थी. इनको भी फिल्म किया गया नदारद. संजय और रिया की शादी 1998 में हुई थी. शादी के कुछ सालों बाद ही यह दोनों अलग हो गए थे.
प्रिया दत्त
Third party image reference
यदि आपने फिल्म संजू देखी होगी तो आप सोच रहे होंगे कि प्रिया दत्त के किरदार को फिल्म में दिखाया गया है. पर क्या सच में आपको लगता है कि मुश्किल इक्का-दुक्का सीन हैं जिनमें प्रिया की मौजूदगी दिखाई गई इतनी काफी होगी उनकी अहमियत संजय दत्त की जीवन में दिखाने के लिए. असल जिंदगी में संजय और प्रिया एक दूसरे के काफी करीब हैं और संजय से छोटी होते हुए भी प्रिया ने मुश्किल वक्त में संजय दत्त का साथ देती आई हैं.
टीना मुनीम
Third party image reference
टीना मुनीम का किरदार इस फिल्म में नहीं दिखाया गया है. हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सोनम, टीना मुनीम का रोल कर रही है लेकिन असल में सोनम का रोल माधुरी दीक्षित के प्रेरित था. हम आपको बता दें कि टीना और संजय के अफेयर के चर्चे भी एक वक्त पर काफी जोर पर थे.
संजय दत्त की बायोपिक संजू एक बहुत ही उम्दा फिल्म है लेकिन अगर इस फिल्म में किरदारों को दिखाया जाता तो संजय दत्त की बायोपिक और बेहतर हो सकती थी.
Post A Comment:
0 comments: