"बेटी की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती लेकिन बेटियां कभी अधूरी नहीं होती. हर बेटी का पहचान होता है पिता, बेटी का अरमान होता है पिता. बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता. "
शायद आप समझ गए होंगे कि आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Star Plus पर प्रस्तुत होने वाला धारावाहिक कुल्फी कुमार बाजेवाला की.कुल्फी और सिकंदर का रिश्ता भी कुछ इसी प्रकार का ही है.
Third party image reference
धारावाहिक कुल्फी कुमार बाजे वाला में अभी तक आपने देखा की कुल्फी की जिंदगी में अभी तक ढेर सारी मुसीबतों में देखने को मिली है .तो वही सिकंदर के सामने कुल्फी का एक नया ही अवतार आने वाला है .जी हां आने वाले कड़ी में देखने को मिलेगा आपको ढेर सारी ड्रामे .जहां कुल्फी का बिल्कुल ही अलग अंदाज नजर आने वाला है.
Third party image reference
अपने लड़की होने की असली पहचान के साथ रहेगी अब कुल्फी क्योंकि सिकंदर जान जाएगा की कुल्फी एक लड़का नहीं बल्कि लड़की है. यह सब होने वाला है सिर्फ और सिर्फ तेवर की वजह से. जी हां तेवर सिकंदर को सारी बात बताएगा कि मंदिर में उसने इस बच्चे को लड़की के रूप में देखा था, यानी पार्वती बनते हुए देखा था.
Third party image reference
कुल्फी एक लड़का नहीं बल्कि एक लड़की ही है. और सिकंदर जब कुल्फी के साथ है शक्ति से सवाल-जवाब करेगा तो कुल्फी भी उसको सब कुछ सच-सच बता देगी कि उसके मामा ने कुल्फी को सेफ्टी के तौर पर लड़के के रूप में मुंबई भेजा था अपने पापा को ढूंढने के लिए.खैर अब आने वाले कड़ी में क्या नया ड्रामा देखने को मिलता है धारावाहिक तुलसी कुमार बाजे वाला में देखना वाकई बेहद दिलचस्प होगा.
Third party image reference
बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक की सारी जानकारी रोजाना पाने के लिए आप बैक टू बॉलीवुड को फॉलो करना ना भूलें. आप अपने विचार हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं. धन्यवाद.
Post A Comment:
0 comments: