छोटे पर्दे से लेकर बड़े परदे तक अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में राज कर रही विक्रम अभिनेत्री रीता भादुरी कि आज निधन हो गई. वह 62 वर्ष की थी. इन दिनों रीता छोटे पर्दे पर धारावाहिक नीम की मुखिया में दादी का अहम भूमिका निभा रही थी. लोगों को रीता की हर किरदार बेहद पसंद आती थी. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तुरंत अस्पताल से रीता की निधन की दुखद जानकारी मिली है.
Third party image reference
हम आपको बता दें कि रीता विलेपार्ले के संजय अस्पताल में पिछले 1 सप्ताह से भर्ती थी. किडनी में परेशानी की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी कितनी लगभग पूरी तरह से काम करने में असफल हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था. इस दुखद खबर को सुनने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम जैसा माहौल बन गया है. रात के करीबन 1:30 बजे रीता ने अपनी अंतिम सांसे ली और अस्पताल प्रशासन के मुताबिक उनके परिवार वालों ने सुबह 4:00 बजे उनका पार्थिव शरीर को घर ले आएं.
Third party image reference
यदि हम उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने जीवन के पांच दशक फिल्मी करियर में लगा दिया. रीता ने ‘कभी हां कभी ना’, क्या कहना, दिल विल प्यार व्यार और मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हिंदी फिल्मों के साथ साथ हैं उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है. बड़े पर्दे के अलावा उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक में दादी का रोल निभाया है.
Third party image reference
हाल ही में वह ‘नीमकी मुखिया’ के परिवार की दादी इमरती देवी की भूमिका निभा रही थी. अभिनेता शशि शर्मा ने रीता के निधन की खबर अपने Facebook से दी है. उन्होंने बताया कि ‘उन्हें आप को यह सूचित करते हुए बेहद अफसोस हो रहा है कि रीता भादुरी हमारे बीच नहीं रहे. हमने एक अद्भुत इंसान को खो दिया है. हम सब के लिए वह मां की तरह थी हम आप को मिस करेंगे मां’.
Third party image reference
बॉलीवुड की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप बैक टू बॉलीवुड को फॉलो करना ना भूलें. नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में आप अपनी सम्वेदनाओं को लिखकर व्यक्त कर सकते हैं. धन्यवाद
Post A Comment:
0 comments: