इस साल 9 सितंबर को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसके प्रमोशन में इन दिनों फिल्म में नजर आने वाले स्टार्स काफी बिजी चल रहे हैं। साथ ही इस समय आलिया और रणबीर अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय को एंजॉय कर रहे हैं। आलिया प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने बच्चे के वेलकम के लिए भी तैयार हैं। हाल में रणबीर, आलिया और फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर एक वीडियो जारी किया है।
वीडियो में सभी स्टार्स के किरदारों और फिल्म की कहानी पर चर्चा की गई है। साथी ही ये पहली बार होगा जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर साथ रोमांस करते नजर आएंगे, जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हाल में कपल और फिल्म निर्देशक ने अपनी इस फिल्म का प्रमोशन ऑनलाइन किया, लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि रणबीर तेजी से ट्रोल होने लगे। यूजर्स उनके एक छोटे से मजाक पर इतना भड़क गए कि उनको खरी-खोटी सुनाने लगे। दरअसल, वीडियो में आलिया के प्रेग्नेंसी के दौरान उनके बढ़े वजन को लेकर रणबीर ने एक छोटा सा मजाक कर दिया, जो उनके लिए भारी पड़ गया।

Post A Comment:
0 comments: