
रानी मुखर्जी उन अदाकाराओं में से एक हैं जिनकी फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। आखिरी बार अदाकारा फिल्म बंटी बबली 2 में नजर आई थीं और अब वो फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर रिलीज की जानकारी दी है।
उन्होंने फिल्म से रानी की झलक दिखाते हुए ट्वीट किया, 'रानी मुखर्जी अभिनीत 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह 3 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।
रानी ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए कहा था, ‘आज का दिन इससे ज्यादा अच्छे से नहीं सेलिब्रेट किया जा सकता था। आज मैं अपनी लाइफ की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म की अनाउंसमेंट कर रही हूं। सिनेमा में मेरे 25 साल के करियर में मैंने कई शानदार फिल्में साइन की है। मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉवे सभी मांओं को डेडिकेटेड है।’
Post A Comment:
0 comments: