33 साल बाद फिर से पर्दे पर होने वाली है मिस्टर इंडिया की वापसी, सलमान के इस निर्देशक ने किया ऐलान - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

33 साल बाद फिर से पर्दे पर होने वाली है मिस्टर इंडिया की वापसी, सलमान के इस निर्देशक ने किया ऐलान

33 साल बाद फिर से पर्दे पर होने वाली है मिस्टर इंडिया की वापसी, सलमान के इस निर्देशक ने किया ऐलान

<-- ADVERTISEMENT -->




90 के दशक में फिल्म मिस्टर इंडिया रिलीज हुई थी जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी. लेकिन अब ऐसी खबर मिली है कि एक बार फिर से बड़े पर्दे पर मिस्टर इंडिया देखने को मिलेगी. मशहूर निर्देशक अली अब्बास जफर इस फिल्म की ट्रिलॉजी बनाने जा रहे हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म G5 पर प्रसारित होगी. उन्होंने इसके लिए जी स्टूडियोज के साथ हाथ मिलाया है और इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है.

director-ali-abbas-zafar-has-boarded-the-reboot-mr-india-trilogy-for-zee-studios

अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर बताया- जी स्टूडियोज के साथ मिस्टर इंडिया पर काम करने को लेकर मैं उत्साहित हूं. लोगों द्वारा पसंद किए गए प्रतिष्ठित किरदार को आगे लेकर जाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. अभी तक कलाकारों का चयन नहीं हुआ है. स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार होने के बाद कास्टिंग शुरू हो जाएगी.

director-ali-abbas-zafar-has-boarded-the-reboot-mr-india-trilogy-for-zee-studios

बता दें कि यह पिछली फ़िल्म का रीमेक या सीक्वल नहीं होगी बल्कि इसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर के किरदार को नए सिरे से गढ़ा जाएगा. अगले साल इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है. ऐसी चर्चा भी हो रही है कि इस फिल्म में अनिल कपूर के किरदार के लिए रणवीर सिंह और श्रीदेवी वाले किरदार के लिए कैटरीना कैफ को कास्ट दिया जा सकता है.


हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. फिल्म मिस्टर इंडिया 1987 में रिलीज हुई थी जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. यह फिल्म लोगों को आज भी अच्छी लगती है.





<-- ADVERTISEMENT -->

Anil Kapoor

bollywood celebs

Celebs Gossips

Katrina Kaif

Sridevi

Post A Comment:

0 comments: