छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार होने वाला धारावाहिक बिग बॉस का संस्करण 12 एक बार फिर से धूम मचाना शुरू कर दिया है. जैसा कि आप सभी ने देखा की इस संस्करण का दूसरे वीकेंड का वार में रोमिला चौधरी और निर्मल सिंह की हरियाणवी जोड़ी में से निर्मल सिंह को घर से बेघर होना पड़ा है. लेकिन जैसा कि हमने कहा कि यह धारावाहिक अक्सर अपने दर्शकों के लिए कोई ना कोई नया ट्विस्ट लेकर आता है.
Third party image reference
जैसा कि आप सभी को याद होगा कि सुरभि जो कीर्ति के साथ जोड़ीदार बनकर शो में आई थी लेकिन अब उनकी वापसी होने वाली है इस शो में लेकिन वह अब रोमिला की जोड़ीदार बन कर खेलेंगी. इस शो के PROMO में साफ तौर पर दिखाया गया है कि इस सोमवार आने वाले कड़ी में एक "Wild card Entry" होगी. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निर्मल के घर से बेघर होने से पहले शो में बहुत ही मस्ती और सस्पेंस देखने को मिला था.
Third party image reference
हम इसके साथ आपको यह भी बता दे कि इस वीकेंड का वार में लोकप्रिय टीवी धारावाहिक यह है मोहब्बतें के मुख्य अभिनेता करण पटेल भी पहुंचे और उन्होंने नेहा से डोनेशन टेस्ट में पूछा कि सुशांत को इस वक्त घर में किस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है. इस सवाल का जवाब देते हुए नेहा ने कहा कि उन्हें इस वक्त मानसिक क्षमता की बात करती है और इस बात को सुनने के बाद श्रीशांत एक बार फिर से भड़क उठते हैं. इस कार्य के खत्म होने के बाद बिग बॉस के घर में एक बार फिर से सुल्तान अखाड़े जैसा माहौल देखने को मिलती है.
Third party image reference
जी हां सो में अनूप जलोटा की प्रेम जसलीन माथारू और दीपिका काकर के बीच जमकर कुश्ती हुई . सलमान ने यह पूरा मुकाबला देखने के बाद दीपिका को जीत का हकदार बताया. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दूसरी बार है जब दीपिका ने सुल्तानी अखाड़े में बाजी मारी हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
.gif)

Post A Comment:
0 comments: