कलर्स टीवी का रियलिटी शो "बिग बॉस" किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। "बिग बॉस 12" के घर में श्रीसंत का बर्ताव बहुत ही रुखा नजर आ रहा है, जिसकी वजह से सभी घरवाले उनके खिलाफ हैं। इस हफ्ते कालकोठरी की सजा के लिए श्रीसंत का नाम चुना गया ।काल कोठरी की सजा के लिए चुने जाने के बाद श्रीसंत ने बिग बॉस को दुनिया का सबसे खराब शो बता दिया।
Third party image reference
घरवालों के बाद अब सलमान खान भी श्रीसंत से काफी नाराज हो गए हैं। इस हफ्ते की सजा के लिए श्रीसंत के साथ शिवाशीष और जसलीन का नाम भी तय हुआ। जेल की सजा के लिए श्रीसंत का नाम सुनने पर वे काफी भड़क गए। पहले तो श्रीसंत जेल जाने के लिए तैयार ही नहीं हुए।
Third party image reference
इसके बाद शिवाशीष के समझाने पर श्रीसंत जेल गए। जेल में जाने के बाद उन्होंने अपना माइक उतार दिया। श्रीसंत ने इस दौरान कहा कि "बिग बॉस दुनिया का सबसे घटिया शो है। घर से निकलने के बाद में शो के बारे में क्या-क्या बात करूंगा।" आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर के नए कप्तान दीपक ठाकुर बने है।
सलमान ने लगाई क्लास
Third party image reference
बिग बॉस के प्रोमो में दिखाया गया की सलमान खान श्रीसंत के इस बर्ताव से काफी नाराज हैं। प्रोमो में यह भी दिखा कि सलमान कह रहे हैं कि उनके लिए इस हफ्ते घर के विलेन श्रीसंत हैं। सलमान ने श्रीसंत को खलनायक की कुर्सी पर बैठने के लिए भी बोल दिया।
Third party image reference
सलमान ने श्रीसंत से कहा कि आपको किस बात का इतना घमंड है। वहीं शो के प्रोमो में यह भी दिखाया गया कि श्रीसंत जेल के अंदर भी घरवालों के साथ बदतमीजी कर रहे थे और उन्होंने दीपक ठाकुर को अपने नौकर जैसा बता दिया।
सुरभि को किया था अश्लील इशारा
Third party image reference
बिग बॉस की बेबाक प्रतिभागी सुरभि ने श्रीसंत के ऊपर आरोप लगाया कि जब वे कालकोठरी में थे तो उन्होंने उनको गंदे इशारा किया। इसको लेकर सुरभि ने श्रीसंत को कलंक तक कह दिया था। कैप्टेंसी टास्क के दौरान श्रीसंत घर के अंदर किचन में गए और एक कप में बर्तन धोने का साबुन घोलने लगे और उन्होंने इसमें दूध भी मिलाया।
Third party image reference
श्रीसंत इस घोल को सोमी को पिलाने के लिए तैयार कर रहे थे। लेकिन बिग बॉस ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
.gif)

Post A Comment:
0 comments: